Bihar News : बिहार में गलत और भ्रामक खबर चलानेवालों पर लगातार हो रही कार्रवाई, अब यूट्यूबर पर मुजफ्फरपुर में भी दर्ज हुई प्राथमिकी
Bihar News : बिहार में गलत और भ्रामक खबर चलाने वाले यू ट्यूबर पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में अलग अलग जिलों में करवाई की जा रही है. मुजफ्फरपुर में भी यू ट्यूबर पर एफआईआर दर्ज की गयी है...पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : सारण के बाद अब भ्रामक खबर चलाने वाले यूट्यूबर पर मुजफ्फरपुर में भी प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इसके बाद गलत और भ्रामक खबर चलानेवालों के बीच हड़कंप मच गया है। अब सोशल मीडिया पर मुजफ्फरपुर के साइबर सेल की विशेष नजर बनी हुई है। अगर गलत और भ्रामक खबर चलायी जाती है तो मुजफ्फरपुर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी और उनपर एफआईआर दर्ज करायी जाएगी।
बता दें की गुरुवार को जिले के कथैया थाना क्षेत्र के जसौली चौक स्थित ग्रामीण बैंक में एक बाइक से पहुंचे तीन अपराधियों द्वारा बैंक लूट का असफल प्रयास किया गया था। हालांकि पुलिस की तत्परता से अपराधी अपने मनसूबों में कामयाब नहीं हो पाए थे। वही घटना की सूचना मिलते ही कथैया थाना की पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच की तो वही मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी वेस्ट भी मौके पर पहुंच मामले की जांच की थी।
लेकिन पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के एक यूट्यूबर के द्वारा गलत और भ्रामक खबर चलाते हुए यह बात कही गई थी कि बैंक लूट के असफल प्रयास के दौरान अपराधियों के द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई जो की बिल्कुल गलत खबर थी। यू ट्यूबर द्वारा गलत खबर चलाने के बाद जिले के एसएसपी सुशील कुमार ने मामले में संज्ञान लेते हुए संबंधित थाना को जांच कर कारवाई का निर्देश दिया। जिसके बाद अब एक यूट्यूबर के खिलाफ कथैया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें भ्रामक और गलत खबर चलाने की बात को दर्शाया गया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट