Muzaffarpur News: रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, अनजान शख्स की सूझबूझ से ऐसे बची जान

रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरातफरी मच गई जब 74 वर्षीय बुजुर्ग इंद्रकांत झा को हार्ट अटैक आया और वे बेहोश होकर गिर पड़े। तभी एक अनजान शख्स ने तत्परता दिखाते हुए CPR दिया और उनकी जान बचा ली। डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद उन्हें अस्पताल भेजा, जहां उनकी ह

Muzaffarpur News: रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक,

रेलवे जंक्शन पर सोमवार दोपहर तीन बजे एक बुजुर्ग यात्री को अचानक दिल का दौरा पड़ने से वह बेहोश होकर गिर पड़े। 74 वर्षीय इंद्रकांत झा, जो चंद्रपुरा के कल्याणी गांव के निवासी हैं, मौर्य एक्सप्रेस से बोकारो जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे। तभी प्लेटफॉर्म एक के पूर्वी छोर पर उन्हें हार्ट अटैक आया, जिससे अफरातफरी मच गई।

सीपीआर देकर बचाई जान

घटना के दौरान वहां मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत बुजुर्ग को सीपीआर दिया, जिससे उनकी जान बच गई। बेहोशी की स्थिति में होने के कारण वहां मौजूद आरक्षी अरुणा कुमारी ने तुरंत आरपीएफ पोस्ट को सूचित किया। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस, आरपीएफ और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची। डॉक्टरों की टीम में महेंद्र कुमार, आरपीएसएफ के जितेंद्र कुशवाहा, अमित यादव और रंजीत पासवान शामिल थे।

अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

बुजुर्ग यात्री को प्राथमिक उपचार देने के बाद रेलवे डॉक्टरों ने जांच की और उनकी हालत स्थिर पाई गई। इसके बाद उन्हें एहतियातन सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। मौके पर मिले टिकट से पता चला कि वे चंद्रपुरा के लिए यात्रा कर रहे थे। उनके परिजन संतोष कुमार को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद वे अस्पताल पहुंचे।

रेलवे प्रशासन ने तत्परता दिखाने वाले अज्ञात शख्स की सराहना की और यात्रियों से अपील की कि ऐसी आपात स्थितियों में तुरंत मदद के लिए आगे आएं।

Editor's Picks