Bihar News: मुजफ्फरपुर में शराब तस्करी का भंडाफोड़, 11 लाख की विदेशी शराब जब्त
मुजफ्फरपुर के बोचहां में मद्य निषेध विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की। छापेमारी में तीन तस्कर गिरफ्तार हुए, जबकि कई फरार हो गए। पुलिस ने 11 लाख की शराब, एक वाहन और अन्य सामान बरामद कर तस्करों पर केस दर्ज किया।

मुजफ्फरपुर के बोचहां थाना क्षेत्र के कर्णपुर टोले ककराचक में मद्य निषेध विभाग की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर शराब तस्करी का बड़ा खुलासा किया। इस दौरान एक वाहन सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि सात अन्य फरार हो गए।
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
रविवार सुबह मद्य निषेध पटना की टीम को मोबाइल के जरिए अवैध शराब की खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना मिली। इसके बाद बोचहां पुलिस ने दल-बल के साथ इलाके में छापेमारी की। इस दौरान एक मैजिक वाहन पर लदी 750 एमएल की 10 कार्टन शराब, चंदन कुमार के घर से 15 कार्टन और चुन्नू पासवान के घर से 22 कार्टन शराब बरामद की गई। इसके अलावा 375 एमएल की 33 बोतल और 29 अन्य कार्टन शराब भी जब्त की गई। कुल जब्त शराब की अनुमानित कीमत 11 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार तस्कर और फरार आरोपियों की तलाश
पुलिस ने अहियापुर थाना के फतेहपुर गांव के गुड्डू कुमार, राघोपुर के कौशल कुमार और रामपुर हरि थाना के मकसूदपुर के त्रिपुरारी मिश्रा को गिरफ्तार किया है। जबकि, चार तस्कर—उमा पासवान, चुन्नू पासवान, चंदन कुमार और सुमंत मिश्रा फरार हैं। पुलिस इनके ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
शराब मंगाने वाले बड़े नामों का खुलासा
गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि जब्त शराब सुमंत मिश्र की थी, जिसे उमा पासवान, चुन्नू पासवान और चंदन कुमार ने मंगवाया था। इसके आधार पर पुलिस ने इनके घरों पर छापेमारी की और भारी मात्रा में शराब जब्त की।
आगे की कार्रवाई जारी
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में जब्त गाड़ी के मालिक और ड्राइवर सहित कुल सात लोगों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।