Bihar School News: मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर जगदीश के हेड मास्टर का नशे में धूत होकर झूमने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस खबर को News 4 Nation ने प्रमुखता से चलाया था। खबर चलने के कुछ ही घंटों के अंदर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और स्कूल पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
जांच के दौरान स्कूल में पहुंचे प्रखंड साधन सेवी अर्शद अली ने बताया कि उन्हें वरीय अधिकारियों द्वारा हेड मास्टर के वायरल वीडियो की जांच का आदेश प्राप्त हुआ था। स्कूल में हेड मास्टर गायब मिले। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि हेड मास्टर रोज शराब का सेवन करते हैं और कभी-कभी इतनी ज्यादा शराब पी लेते हैं कि स्कूल पहुंचते-पहुंचते उल्टी तक कर देते हैं, जिसके कारण बच्चे तो बच्चे स्कूल के बाकी मास्टर भी उनसे परेशान रहते हैं।
स्थानीय लोगों ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन स्कूल के हेड मास्टर को इसकी कोई परवाह नहीं है। वह कहते हैं कि मैं छुट्टी पर हूं तो क्या। क्या हेड मास्टर साहब के लिए बिहार सरकार ने कोई अलग से कानून बनाया है कि अगर वह छुट्टी पर हैं तो शराब पी सकते हैं?
अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग आरोपी हेड मास्टर के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा