MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक बार फिर DRI की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर ट्रक से 580 किलो गांजा की खेप को बरामद किया है। साथ ही मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। बता दें कि मुजफ्फरपुर DRI की यह बड़ी कारवाई मुजफ्फरपुर दरभंगा फोर लेन पर स्थित मैठी टोल प्लाजा के पास की गई है। जहां से एक राजस्थान नंबर कंटेनर ट्रक से ड्राइवर केबिन के अंदर बने तहखाना में रखे गए 580 किलो गांजा की खेप को बरामद किया गया है। साथ ही मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ कर आगे कि कारवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह राजस्थान नंबर कंटेनर ट्रक गुवाहाटी से गांजे की खेप को लेकर मुजफ्फरपुर को आ रही थी। इसी बीच पूरे मामले की सुचना मुजफ्फरपुर के DRI की टीम को मिल गई। जिसके बाद DRI की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर दरभंगा फोर लाइन के मैठी टोल प्लाजा के पास से कार्रवाई करते हुए इस कंटेनर ट्रक को पकड़ लिया।
जब इसकी जांच की गई तो ड्राइवर केबिन के अंदर बने तहखाना से टीम को 580 किलो गांजे की खेप बरामद हुई। जिसकी बाजार में अनुमानित मूल्य तकरीबन एक करोड़ 25 लाख रुपए आंकी गई है। टीम की इस कार्रवाई के बाद तस्करों में हड़कंप मच गया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट