LATEST NEWS

Crime In Muzaffarpur: थाना के हाजत में संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश, नाराज परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

संदिग्ध परिस्थिति में शिवम कुमार पांडे का शव कांटी थाना के हाजत में पाया गया। जैसे ही यह बात परिजनों को पता चली, वे आनन-फानन में कांटी थाना पर पहुंचे और हंगामा करने लगे।

Muzaffarpur
थाना के हाजत में संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश- फोटो : Reporter

Crime In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के कांटी थाना के हाजत में संदिग्ध परिस्थिति में लूटकांड के आरोपी युवक का डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई है।

तीन दिन पहले कांटी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में बाइक लूट की घटना हुई थी, जिसके बाद कांटी थाना की पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक शिवम कुमार पांडे नामक युवक को कांटी थाना क्षेत्र के कालवारी गांव से गिरफ्तार किया गया था।

लेकिन आज संदिग्ध परिस्थिति में शिवम कुमार पांडे का शव कांटी थाना के हाजत में पाया गया। जैसे ही यह बात परिजनों को पता चली, वे आनन-फानन में कांटी थाना पर पहुंचे और हंगामा करने लगे।

घटना की जानकारी मिलते ही वरीय अधिकारी और कई थानों की पुलिस भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कांटी थाना पर पहुंचे। लेकिन लोग शांत होने को तैयार नहीं थे। मृतक युवक के परिजनों ने थाने में जमकर तोड़फोड़ की, जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए स्थिति को शांत कराया। फिलहाल पुलिस मामले को शांत करने में जुटी हुई है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks