MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने एक स्टूडियो संचालक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वही इस घटना के बाद लोगों में कही ना कही आक्रोश देखा जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जाँच में जुट गयी है।
बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर चौक पर स्थित सुमन स्टुडियो का है। जहाँ आज स्टुडियो के संचालक जैतपुर थाना क्षेत्र के सिरकोहिया निवासी 52 वर्षीय अरविंद कुमार अपने स्टुडियो पर बैठे हुए थे। तभी बाइक से पहुंचे अपराधियों ने स्टुडियो संचालक पर गोली चला दी। जिससे मौके पर ही स्टूडियो संचालक अरविंद कुमार की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। वही इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
मामले की सूचना प्राप्त होते ही जैतपुर थाना कि पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है। वही एफएसएल टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया है। उधर दिनदहाड़े स्टूडियो संचालक की हत्या के बाद स्थानीय लोगों में कहीं ना कहीं आक्रोश साफ तौर पर देखा जा सकता है। मामले की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट