Bihar News : बिहार में मादक पदार्थ कारोबार पर पुलिस ने कसा शिकंजा, मुजफ्फरपुर में 35 लाख की शराब और बक्सर में 36 लाख की प्रतिबंधित कफ सिरप किया बरामद
Bihar News : बिहार में शराबबंदी के बावजूद धड़ल्ले से शराब की तस्करी हो रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने मुजफ्फरपुर में 35 लाख की शराब बरामद किया है. वहीँ बक्सर में 36 लाख की प्रतिबंधित सिरप बरामद की गयी है.....पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक बार फिर उत्पाद विभाग के द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई में एक गोदाम से तकरीबन 35 लाख रुपए मूल्य के विदेशी शराब को बरामद किया गया है। साथ ही गोदाम के केयर टेकर को भी टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर लगातार शराब कारोबारी के खिलाफ उत्पाद विभाग की टीम विशेष अभियान चला रही है।
इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की करजा थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के पास सलाहपुर में कुछ शराब माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से विदेशी शराब का भारी मात्रा में भंडारण किया गया है। जिसके बाद सूचना के आलोक में उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने करजा थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के पास सलाहपुर में करकट के बने एक गोदाम में छापेमारी की। जहां से उत्पाद विभाग की टीम ने 331 कार्टून विदेशी शराब को बरामद किया। वही टीम ने मौके से उस गोदाम के केयर टेकर को भी गिरफ्तार कर लिया है। वही बरामद शराब का अनुमानित मूल्य तकरीबन 35 लाख बताया गया है। वही मामले को लेकर उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया की जिलाधिकारी के आदेश पर लगातार शराब कारोबारी के खिलाफ जिले के अलग अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर जिले के करजा थाना क्षेत्र के बंगरा के सलाहपुर में करकट के बने एक गोदाम के अंदर बने मकान से भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया गया है। वही मौके से एक गोदाम के केयर टेकर को भी गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ कर बाकी कारोबारियों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वहीँ बक्सर जिले के चौसा चेकपोस्ट पर एक मिनी ट्रक से भारी मात्रा में प्रतिबंधित फेंसिडिल कफ सिरप जब्त किया गया है। पुलिस ने इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यूपी नंबर की एक टाटा डीसीएम मिनी ट्रक (UP65BT7456) को रोका और जब तलाशी ली गई, तो उसमें 12,000 बोतल (100 मिलीलीटर प्रति बोतल) फेंसिडिल बरामद हुआ, जिसकी कुल मात्रा 1200 लीटर बताई जा रही है। इस खेप को छुपाने के लिए ट्रक में प्याज और लहसुन की बोरियां लदी हुई थीं, ताकि किसी को शक न हो। गिरफ्तार तस्कर की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज गांव निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि नशे की यह खेप उत्तर प्रदेश से बिहार होते हुए बंगाल या अन्य राज्यों में तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है। उत्पाद चेकपोस्ट प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि जिले में नशे की तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार सख्ती बरती जा रही है। पकड़े गए माल की विधिवत गिनती और जांच कार्यपालक दंडाधिकारी विनोद कुमार सिंह की मौजूदगी में की गई। फेंसिडिल, जो कि कोडीन-आधारित प्रतिबंधित कफ सिरप है, आमतौर पर नशे के लिए उपयोग किया जाता है। पुलिस के अनुसार, जब्त माल की अनुमानित कीमत लगभग 36 लाख रुपये है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण और बक्सर से संदीप की रिपोर्ट