Bribery game in land compensation: मुआवजे के नाम पर वसूली का खेल,डीएम के पीए के समेत पांच कर्मियों पर बड़े साहब ने साहब को कार्रवाई का दिया आदेश, रिश्वतखोरों में हड़कंप
Bribery game in land compensation: डीएम के निजी सहायक प्र, गोपनीय शाखा के प्रधान लिपिक और भू-अर्जन पुनर्वासन कार्यालय के लिपिक पर भी सेवा काल में अनियमितता करने का आरोप लगाया गया है।

Bribery game in land compensation: मुजफ्फरपुर जिले के डीएम के निजी सहायक प्रवीण कुमार वर्मा, गोपनीय शाखा के प्रधान लिपिक राकेश कुमार और भू-अर्जन पुनर्वासन कार्यालय के लिपिक नरेश कुमार पर भी सेवा काल में अनियमितता करने का आरोप लगाया गया है। इन सभी कर्मियों के खिलाफ भी जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
अनुमंडल कार्यालय पूर्वी की गोपनीय शाखा में कार्यरत लिपिक आनंद कुमार पर रिश्वत मांगने के आरोप लगे हैं। इस मामले में सरकार ने संज्ञान लिया है और सामान्य प्रशासन विभाग की अवर सचिव विनीता कुमारी ने डीएम को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि आनंद कुमार के खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं, जिनकी जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
डीएम सुब्रत कुमार सेन के निजी सहायक प्रवीण वर्मा, पूर्वी कार्यालय के एसडीओ के लिपिक आनंद कुमार और कलेक्ट्रेट के अन्य तीन कर्मियों पर गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाए गए हैं। यह शिकायत मुख्यालय तक पहुंच चुकी है। सामान्य प्रशासन विभाग की अवर सचिव विनीता कुमारी ने डीएम सुब्रत कुमार को इस मामले की संपूर्ण जानकारी दी है। उन्होंने पत्र के माध्यम से सभी आरोपों की प्राथमिकता के आधार पर जांच कराने और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
आनंद कुमार पर आरोप है कि उन्होंने चंदवारा के ओमप्रकाश भारती से जमीन से जुड़े एक कार्य के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसके अलावा, श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर लकड़ीढाई चंदवारा के जीर्णोद्धार के लिए आवेदन देने पर भी उन्होंने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। विकास कुमार सहनी समेत 17 लोगों ने डीएम को आवेदन देकर इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की थी।