Muzaffarpur News:आए थे काहे लागी बार उखाड़ने.... मुजफ्फरपुर में आवास सहायक की दादागिरी, देर रात में करते हैं फोटोग्राफी, लोगों से करते हैं अमर्यादित भाषा में बात, वीडियो वायरल

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में आवास सहायक रात को फोटोग्राफी करने पहुंचते हैं और जब वहां के लोग रात में आने का कारण पूछते हैं तो आवास सहायक अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं.

मुजफ्फरपुर में आवास सहायक की दादागिरी
मुजफ्फरपुर में आवास सहायक की दादागिरी,- फोटो : Reporter

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के एक आवास सहायक को दिन में फुर्सत नहीं होती है और रात में फोटोग्राफी करने पहुंचते हैं। जब स्थानीय लोग रात में फोटोग्राफी का कारण पूछते हैं तो साहब गाली गलौज से बाज नहीं आते।  जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि News4Nation नहीं करती है लेकिन वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की रात के समय आवास सहायक एक गांव में पहुंचे हुए हैं और लोग जब अमर्यादित भाषा बोले जाने का विरोध कर रहे हैं तो वह कैसे अपनी बातों से बचते हुए नजर आ रहे हैं ।

वही सूत्रो की माने तो यह वायरल वीडियो मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के आलमपुर सिमरी गांव का है, जहां आवास सहायक रात को फोटोग्राफी करने पहुंचते हैं और जब वहां के लोग रात में आने का कारण पूछते हैं तो आवास सहायक अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं. जिसके बाद वहां के स्थानीय लोग उग्र हो जाते हैं और वीडियो बना कर आवास सहायक से अमर्यादित बात बोले जाने की बात पूछते हैं लेकिन आवास सहायक अपनी बातों से बचते हुए नजर आ रहे हैं ।

NIHER

अब पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद सवाल कई सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर रात के 11 बजे  कौन सा जरुरी काम आन पड़ा था कि  आवास सहायक  फोटोग्राफी करने पहुंच गए। क्या सरकार ने रात के 11 बजे फोटोग्राफी का आदेश दिया है। अगर अपना काम वह रात को करते भी है तो फिर सवाल पूछने पर लोगो से किस हक से अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं यह सबसे बड़ा सवाल है।

Nsmch

रिपोर्ट-मणि भूषण शर्मा