Muzaffarpur Fire: मुजफ्फरपुर में शॉर्ट-सर्किट से लगी भयंकर आग, 10 घर जले, लाखों की संपत्ति का नुकसान

Muzaffarpur Fire: शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग ने लगभग 10 घरों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई, जिससे प्रभावित परिवारों में हाहाकार मच गया।

Muzaffarpur Fire
शॉर्ट-सर्किट से लगी भयंकर आग- फोटो : Reporter

Muzaffarpur Fire: मुजफ्फरपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग ने लगभग 10 घरों को जलाकर राख कर दिया, जिससे लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

मुजफ्फरपुर जिले के कथैया थाना क्षेत्र के जसौली गांव के वार्ड संख्या 12 का है जहा आज अहले सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक भीषण आग लग गई और जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया था हालांकि स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए जिसके बाद सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग के एक बड़ी और तीन छोटी गाड़ियों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका तब तक 10 घर पूरी तरह जल कर राख हो गया 

स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। अग्निशमन विभाग की एक बड़ी और तीन छोटी गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आज सुबह जसौली गांव के वार्ड संख्या 12 में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक भीषण आग लग गई।आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे 10 घर पूरी तरह जलकर राख हो गए।अग्निशमन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर आग पर काबू पाया।घटना के कारण पीड़ित परिवारों का रो रोकर बुरा हाल है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks