Bihar News : मुजफ्फरपुर में फांसी का फंदा लगाकर व्यवसायी ने की ख़ुदकुशी, पुलिस ने सुसाइड नोट किया बरामद

Bihar News : मुजफ्फरपुर में फांसी का फंदा लगाकर ख़ुदकुशी कर ली. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है......पढ़िए आगे

Bihar News : मुजफ्फरपुर में फांसी का फंदा लगाकर व्यवसायी ने
व्यवसायी ने की ख़ुदकुशी - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक व्यवसाई ने घर के अंदर पंखे में लगे फंदे से झूल कर सुसाइड कर लिया है। जिसके बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने फैक्ट्री संचालक के कमरे से एक सुसाइड नोट को बरामद किया है।

नोट में जिले के नगर थाना क्षेत्र के एजाजी गली निवासी बेकरी फैक्ट्री संचालक 47 वर्षीय कुर्बान अली ने अपने सुसाईड नोट में लिखा है की मैं कुर्बान अली अपनी परेशानी और तनाव भरी जिंदगी से काफी परेशान हूँ। मुझे बहुत तकलीफ है। मैं अपने मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

वहीं मामले की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने बताया की सूचना मिली थी की थाना क्षेत्र के तिलक मैदान रोड के एजाजी मार्ग में 47 वर्षीय कुर्बान अली के द्वारा सुसाईड कर लिया गया है। 

मामले की सूचना पर मौके पर पहुंच मामले की जांच की गई है। साथ ही परिजनों के द्वारा बताया गया है की उनके द्वारा सुसाइड किया गया है। वहीं मौके से सुसाईड नोट भी बरामद किया गया है। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं आगे की जांच की जा रही है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट