Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में नकली मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर बनकर ड्राइवरों से कर रहा था अवैध उगाही, सूचना मिलते ही पुलिस ने बोला धावा, उगल दिए सारे राज

मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक नकली मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया, जो हाईवे पर अवैध वसूली कर रहा था। जानिए पूरी खबर।

Muzaffarpur Crime:  मुजफ्फरपुर में नकली मोटर व्हीकल इंस्पेक्
motor vehicle inspector - फोटो : social media

Muzaffarpur Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने एक नकली मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (MVI) को उसके ड्राइवर के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरोह एनएच-27 पर मालवाहक वाहनों से अवैध वसूली कर रहा था कांटी पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि हाईवे पर फर्जी एमवीआई अवैध रूप से वाहन जांच कर पैसे वसूल रहा है।

सादतपुर मोड़ के पास पुलिस ने जब छानबीन की, तो आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान छपरा के रहने वाले राज कुमार प्रसाद के रूप में हुई है। उसका ड्राइवर मोहम्मद शमीम आलम भी गिरफ्तार हुआ है।

NIHER

फर्जी एमवीआई की करतूत का पर्दाफाश

नेशनल हाईवे-27 पर कई दिनों से यह नकली अधिकारी ट्रकों और पिकअप वैन को रोककर वसूली कर रहा था। बिना किसी पुलिस फोर्स के, अकेले एमवीआई की तरह गाड़ियों की जांच कर पैसे मांगता था। पुलिस को इसकी लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कोई शख्स मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर बनकर गाड़ियों से उगाही कर रहा है।

Nsmch

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मौके पर छापा मारा और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।आरोपी से जब पहचान पत्र मांगा गया तो वह टालमटोल करने लगा, जिससे पुलिस को शक हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि वह नकली एमवीआई है और हाईवे पर ट्रकों से वसूली करता है।

कैसे पकड़ में आया नकली एमवीआई?

कांटी पुलिस को सूचना मिली थी कि एनएच-27 पर एक एमवीआई अवैध रूप से ट्रकों और अन्य वाहनों से पैसे वसूल रहा है।गाड़ियों को रोककर जांच करता था और चालकों से जबरन पैसे मांगता था। हाईवे पर बिना किसी पुलिस टीम के अकेले चेकिंग करना पुलिस को संदिग्ध लगा।

सादतपुर मोड़ पर हुआ पर्दाफाश

पुलिस ने जब मौके पर जाकर देखा, तो आरोपी एक पिकअप वैन को रोककर पैसे मांग रहा था।खुद को मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर बताकर गाड़ी का चालान काटने की धमकी दे रहा था। जब पुलिस ने उससे आईडी कार्ड मांगा, तो वह घबरा गया और टालमटोल करने लगा।

सख्त पूछताछ में उगले राज

जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो आरोपी ने स्वीकार किया कि वह नकली एमवीआई है। उसने बताया कि वह पिछले कुछ समय से हाईवे पर ट्रकों और पिकअप वैन से पैसे वसूल रहा था।

गिरफ्तार आरोपी कौन है?

मुख्य आरोपी: राज कुमार प्रसाद (रिवीलगंज, छपरा, बिहार)

ड्राइवर: मोहम्मद शमीम आलम (छपरा नगर थाना क्षेत्र)

इन दोनों ने मिलकर फर्जी एमवीआई बनकर हाईवे पर ट्रकों और पिकअप वैन से अवैध वसूली का गिरोह चला रखा था।

पुलिस ने मौके से एक वाहन भी जब्त किया है।

सूचना के आधार पर कार्रवाई

कांटी थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि "हमें सूचना मिली थी कि सादतपुर मोड़ के पास एक फर्जी एमवीआई वाहनों की जांच कर अवैध वसूली कर रहा है। हमने तुरंत टीम भेजी और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह फर्जी इंस्पेक्टर बनकर ट्रकों से पैसे मांग रहा था। उसके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।"

ऐसे बचें फर्जी अफसरों से

कोई भी अधिकारी सड़क पर बिना पुलिस बल के वाहन चेकिंग नहीं कर सकता।अगर कोई व्यक्ति खुद को एमवीआई बताकर पैसे मांगता है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।किसी भी अधिकारी से पहचान पत्र (ID कार्ड) देखने की मांग करें। वाहन चालकों को अपने सभी दस्तावेज सही रखने चाहिए, ताकि गलत तरीके से वसूली का शिकार न हों।