Bihar News : मुजफ्फरपुर पुलिस ने फर्जी MVI को चालक सहित किया गिरफ्तार, ट्रक चालकों से कर रहा था अवैध वसूली
Bihar News : बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना पुलिस ने एक नकली एमवीआई को उसके ड्राइवर के साथ गिरफ्तार किया है। मौके से एक गाड़ी भी जब्त की गई है।

MUZAFFARPUR : लक्जरी वाहन में MVI का बोर्ड लगाकर ट्रक वालों से अवैध वसूली करते फर्जी MVI साहब को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें की पूरा मामला मुज़फ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र का है जहाँ कांटी थाना की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की रात के अंधरे मे नेशनल हाईवे पर ट्रक चालकों से फर्जी MVI साहब के द्वारा अवैध वसूली किया जा रहा है। जिसके बाद कांटी थाना की पुलिस ने ट्रक चालक से अबैध वसूली करते हुए फर्जी MVI ऑफीसर और उसके चालक को गिरफ्तार किया हैँ। साथ ही मोके से नकली MVI बोर्ड लगी एक लग्जरी कार को भी पुलिस के द्वारा जप्त किया गया है।
बता दे की जिले के काँटी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की थाना क्षेत्र के दरभंगा मोड़ स्थित सुधा दुध फैक्टरी के समीप छपरा नंबर की एक लग्जरी कार से आए दो व्यक्तियों के द्वारा अपने आप को MVI ऑफीसर बताते हुए ट्रक चालक से अवैध वसूली की जा रही हैं। सूचना के आलोक में कांटी थाना प्रभारी रामनाथ प्रसाद ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मोके पर पहुंच क़र पहले फर्जी MVI साहब के आई कार्ड की जांच की। जाँच के दौरान आईडी कार्ड नहीं मिला। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के द्वारा पूछताछ में दोनों ने अपने आप को फर्जी परिवहन विभाग का अधिकारी बताया। साथ ही बताया कि कई जिलों में फर्जी अधिकारी बनकर ट्रक चालकों से अवैध वसूली किया करते थे। वही पुलिस द्वारा गिरफ्तार फर्जी MVI साहब की पहचान मोहम्मद नजिम और राधा शंकर के रूप में हुई हैँ। दोनों बिहार के छपरा जिला के रहने वाले हैँ।
वहीं पूरे मामले में काँटी थाना अध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि पिछले कई दिनों से ट्रक चालक और अन्य वाहन चालकों के द्वारा लगातार शिकायत मिल रही थी कि परिवहन विभाग के अधिकारी बनकर दो व्यक्ति सड़क पर चलने वाले वाहन से अवैध वसूली कर रहे हैं। जिसकी तलाश की जा रही थी कि इसी बीच सूचना मिली कि दरभंगा मोर के समीप दो व्यक्ति के द्वारा ट्रक चालक से अवैध वसूली की जा रही है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास MVI लिखी एक लग्जरी कार और टॉर्च को बरामद किया है। एक व्यक्ति टॉर्च दिखाकर ट्रक को रोकता है और दूसरे व्यक्ति द्वारा ट्रक के कागजात दिखाने के नाम पर वसूली करता है। फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट