Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बैंक लूट की कोशिश और किराया विवाद में गोलीबारी का किया खुलासा, 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार
Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर पुलिस ने कई कांडों का खुलासा किया है. पुलिस ने बैंक लूट की कोशिश मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीँ गोलीबारी को लेकर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.....पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में बीते दिनों बाइक से पहुंचे तीन हथियार से लैस अपराध कर्मियों के द्वारा जिले के देवरिया थाना क्षेत्र के पूर्वी बलिया नहर के पास स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी में लूट का असफल प्रयास किया गया था तो दूसरी वारदात इन अपराधकर्मियों के द्वारा कथैया थाना क्षेत्र के जसौली चौक स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में भी लूट का असफल प्रयास किया गया था। लेकिन स्थानीय लोग और पुलिस की तत्परता के कारण अपराध कमी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए थे।
वही मामले की गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार के निर्देश पर ग्रामीण एसपी विद्यासागर के अनुश्रवण एवं एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसमें में डीआईयू पारू थाना प्रभारी देवरिया थाना प्रभारी और कथैया थाना प्रभारी को शामिल किया गया था। जिसके बाद विशेष टीम ने तकनीकी सूचना के आधार पर देवरिया थाना क्षेत्र के मछहिया चौड़ में वाहन जांच के दौरान दो अपराधीकर्मी को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान पारू थाना क्षेत्र के सौरभ कुमार और कथैया थाना क्षेत्र के राजकुमार शाह के रूप में हुई। वही गिरफ्तार दोनों अपराध कर्मियों ने पूछताछ में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पारु थाना क्षेत्र से बाइक एवं मोबाइल लूट की भी बात स्वीकार की। जिसके बाद गिरफ्तार किए गए अपराध कर्मियों के निशान देही पर कथैया थाना क्षेत्र से राजकुमार शाह और पारु थाना क्षेत्र से अखिलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। इन गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा दो कारतूस और 8 मोबाइल बरामद किया है।
वहीँ नाव किराया विवाद को लेकर बीते दिनों दो अपराधकर्मियों के द्वारा पिता और पुत्र को गोली मार कर घायल कर दिया गया था। जिस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना के महज 48 घंटे के अंदर ही एक अपराधकमी को गिरफ्तार कर लिया है। वही दूसरे फरार अपराधकमी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। आपको बता दें की पूरी घटना शुक्रवार की है जब जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के बुधनगरा में स्थित बूढ़ी गंडक नदी घाट के समीप नाव विवाद किराया को लेकर दो अपराधकर्मियों के द्वारा पिता पुत्र को गोली मार कर घायल कर दिया गया था। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वही मामले की सूचना प्राप्त होते ही मुसहरी थाना की पुलिस और एसडीपीओ पूर्वी 2 मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंच मामले की जांच की थी। वही खुद मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद ग्रामीण एसपी विद्या सागर भी घटना को लेकर लगातार खुद मामले की जांच में लगे हुए थे और अब घटना के महज 48 घंटों के अंदर गोली मारने वाले एक अपराधकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकी एक अपराधकर्मी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट