Bihar News : मुजफ्फरपुर पुलिस ने इंजीनियर और स्टूडियो संचालक हत्याकांड का किया खुलासा, आधा दर्जन से अधिक अपराधियों को किया गिरफ्तार
Bihar News : मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इसी कड़ी में पुलिस ने इंजीनियर और स्टूडियो संचालक हत्याकांड का खुलासा किया है. in दो मामलों में पुलिस ने सत बदमाशों को गिरफ्तार किया है....पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना क्षेत्र में बीते दिनों अज्ञात अपराधियों के द्वारा फारबिसगंज में कार्यरत एक बिजली विभाग के प्राइवेट इंजीनियर शिवम कुमार को तुर्की थाना क्षेत्र के केरमा स्थित अपने ससुराल में पत्नी और बच्चे को लेने जा रहे थे। तभी लूट के दौरान उनकी धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी। अब घटना के महज 72 घंटे के अंदर पुलिस ने पूरे मामले का सफलतापूर्वक उद्वेदन करते हुए लूट के सामान के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही गिरफ्तार अपराधियों के पास से हत्या में प्रयुक्त की गई चाकू को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पूरे मामले को लेकर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया की 30 मार्च को सुबह सूचना प्राप्त हुई थी की तुर्की थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर स्थित बी एड कॉलेज के सामने एक अज्ञात शव को देखा गया है। वही मामले की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर तुर्की थाना के पुलिस पहुंच कर मामले की जांच की और जांच के बाद डेड बॉडी को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जिसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से बरामद डेड बॉडी की पहचान वैशाली जिले के चढ़ुआ निवासी शिवम कुमार उर्फ सोनू के रूप में हुई और बताया गया कि वह बिजली विभाग में प्राइवेट इंजीनियर के तौर पर फारबिसगंज में कार्यरत है। फारबिसगंज से ही वह तुर्की थाना क्षेत्र में बस से उतर कर थाना क्षेत्र के केरमा स्थित अपने ससुराल अपने पत्नी और बच्चे से मिलने जा रहे थे। तभी लूटपाट के दौरान धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी गई। जिसके बाद मृतक शिवम कुमार के भाई के लिखित आवेदन के आलोक में तुर्की थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर ग्रामीण एसपी विद्यासागर के अनुश्रवण में एक विशेष टीम का गठन किया गया जो टीम लगातार सीसीटीवी एवं मानवीय एवं तकनीकी सूचना के आधार पर लगातार अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। अब विशेष टीम के द्वारा तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन गांव से सुभाष कुमार और इसी थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव से धीरज कुमार को गिरफ्तार किया। साथ ही सरैया थाना क्षेत्र के गंगोलिया गांव से विजय सहनी और सरैया थाना क्षेत्र के अजीतपुर से अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया। वही गिरफ्तार अपराधियों के पास से प्राइवेट इंजीनियर से लूटे गए लैपटॉप, लाइसेंस और हत्या में प्रयुक्त की गई चाकू को भी विशेष टीम ने बरामद कर लिया। जिसके बाद गिरफ्तार सभी अपराधियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
वहीँ बीते दिनों जैतपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियो के द्वारा एक स्टूडियो संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन शातिर अपराधकर्मी को हथियार व स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। वही गिरफ्तार शातिर अपराधकर्मी पर पूर्व से ही दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं। मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने कहा है की 04 मार्च 2025 को जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर चौक स्थित सुमन स्टुडियो संचालक अरविंद सिंह को अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी सुशील कुमार के निर्देश पर ग्रामीण एसपी विद्या सागर के अनुश्रवण एवं एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। अब टीम ने मानवीय एवं तकनीकी सूचना के आधार पर 02 अप्रैल को जैतपुर थाना क्षेत्र के शेख धनवत चकमाल में वाहन जांच अभियान चला रही थी। वही वाहन जांच के दौरान पुलिस ने दो अपराधकर्मी जैतपुर थाना क्षेत्र के विवेक कुमार और साहेबगंज थाना क्षेत्र के विशाल कुमार और दिलखुश कुमार को हथियार व स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। वही जब गिरफ्तार तीनों अपराध कर्मियों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उन्होंने बीते दिनों जैतपुर थाना क्षेत्र में स्टूडियो संचालक की गोली मारकर की गई हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। वही गिरफ्तार अपराध कर्मियों पर लूट हत्या और चोरी जैसे दर्जनों आपराधिक मामले पूर्व से ही दर्ज है। गिरफ्तार सभी अपराधियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट