Raid on illegal nursing home:मुजफ्फरपुर में अवैध नर्सिंग होम पर प्रशासन का चला डंडा, 17 पर प्राथमिकी, 15 को किया गया सील
Raid on illegal nursing home: 17 नर्सिंग होम पर प्राथमिकी दर्ज की गई और 15 को सील कर दिया गया। इस बड़ी कार्रवाई के बाद अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया है

Raid on illegal nursing home: मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने रविवार को अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 नर्सिंग होम पर प्राथमिकी दर्ज कराई और 15 को सील कर दिया। इस कार्रवाई से अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया है।जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि मुसहरी प्रखंड के अहियापुर थाना क्षेत्र में एसकेएमसीएच के समीप कई अवैध नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम पूर्वी अमित कुमार के नेतृत्व में सिविल सर्जन, मुसहरी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अहियापुर थाना अध्यक्ष और अन्य संबंधित अधिकारियों की टीम ने एक साथ 17 अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी की।
जांच के दौरान किसी भी नर्सिंग होम के पास कोई वैध कागजात नहीं पाए गए, जिसके बाद 17 नर्सिंग होम पर प्राथमिकी दर्ज की गई और 15 को सील कर दिया गया। इस बड़ी कार्रवाई के बाद अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया है और फिलहाल सभी अवैध नर्सिंग होम बंद हैं।मुसहरी प्रखंड में इतनी बड़ी कार्रवाई के बावजूद सकरा प्रखंड में अभी भी दर्जनों अवैध नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं। यहां कई गंभीर मामले सामने आए हैं, जिनमें एक महिला की दोनों किडनी ऑपरेशन के दौरान निकाल दी गईं और उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्थानीय पदाधिकारियों के दबाव के कारण इन अवैध नर्सिंग होम पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। जिसके कारण अवैध नर्सिंग होम संचालक बेहिचक अपना कारोबार चलाते हैं। यदि किसी मरीज के साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो मामले को दबा दिया जाता है या फिर जांच के नाम पर अधिकारियों के पास जाता है और कुछ दिनों बाद वही नर्सिंग होम किसी और नाम से अपना काम शुरू कर देता है।अवैध नर्सिंग होम संचालक इलाज के नाम पर मरीजों और उनके परिजनों से जमकर लूट खसोट करते हैं। कई बार शिकायतें सामने आती हैं, लेकिन अधिकारी कार्रवाई के नाम पर मामलों को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं। जिससे अवैध नर्सिंग होम संचालकों का मनोबल और बढ़ जाता है।
अब देखना होगा कि जिला प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई के बाद क्या अवैध नर्सिंग होम का संचालन पूरी तरह से बंद हो पाता है या नहीं।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा