Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में सोशल मीडिया पर हथियार लहराने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पहले केवल युवकों के वीडियो सामने आते थे, लेकिन अब महिलाओं के भी हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल हो रहे हैं। इससे लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं।
एक तरफ मुजफ्फरपुर पुलिस सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कह रही है, वहीं दूसरी तरफ ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब महिलाओं के भी हथियार लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि, News4Nation वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिलाएं भी हथियारों का प्रदर्शन कर रही हैं।
सूत्रों के अनुसार, वायरल वीडियो हथौड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। वीडियो में एक भाभी और एक देवर अलग-अलग वीडियो में हथियार लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया है कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि दोनों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा