LATEST NEWS

Bihar News : घुसखोर दारोगा को निगरानी ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथ दबोचा, जमीन कारोबारी से 75 हज़ार रुपए ले रहा था रिश्वत

Bihar News : भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने जमीन कारोबारी से 75 हज़ार रुपए रिश्वत लेते दरोगा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है......पढ़िए आगे

Bihar News :  घुसखोर दारोगा को निगरानी ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथ दबोचा, जमीन कारोबारी से 75 हज़ार रुपए ले रहा था रिश्वत
रंगे हाथ दारोगा गिरफ्तार- फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक बार फिर निगरानी ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरैया थाने में कार्यरत एक सब इंस्पेक्टर को 75 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बता दें यह पूरी कार्रवाई निगरानी ब्यूरो के द्वारा उस समय की गई जब सरैया थाना में कार्यरत सब इंस्पेक्टर रौशन सिंह वैशाली जिले के रहने वाले एक जमीन कारोबारी से केस हल्का करने के नाम पर 75 हजार की रिश्वत ले रहे थे।

इसी बीच निगरानी विभाग की टीम ने सब इंस्पेक्टर रोशन सिंह को दबोच लिया। वहीं गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर रोशन सिंह के पास से निगरानी विभाग की टीम को रिश्वत में लिए गए 75 हजार भी बरामद किये हैं। सूत्रों की माने तो सब इंस्पेक्टर रौशन सिंह वैशाली के एक जमीन माफिया से मिलने अपने थाना सरैया से करजा थाना क्षेत्र के मड़वन में पहुंचे थे।

जमीन कारोबारी से दारोगा ने जैसे ही पैसे लिया। पहले से तैयार निगरानी ब्यूरो की टीम ने सब इंस्पेक्टर को दबोच लिया। अब गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर से पूछताछ कर निगरानी ब्यूरो की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट 

Editor's Picks