Bihar News : अवध असम एक्सप्रेस में नीले रंग का बैग देख RPF के उड़े होश, जाँच के बाद एक करोड़ का माल किया जब्त, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Bihar News : अवध असम एक्सप्रेस में नीले रंग का बैग देख RPF क

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर RPF और  NCB की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।  गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर अवध असम एक्सप्रेस के कोच सं0- NF247150/C में एक व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ किया तो पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम अक्षय सहनी उम्र 29 वर्ष पे श्री कुबेर सहनी सा मझार थाना पकड़ीदयाल जिला पूर्वी चंपारण बताया। जिसके पास मौजूद नीला रंग के बैग को चेक किया गया तो बैग के अन्दर क्रमशः दो काला रंग पैकेजिंग टेप में लपेटा हुआ पैकेज बरामद हुआ। 

टीम के द्वारा जब्त सामानों को पोस्ट पर लाया गया और पोस्ट पर NCB/PNBE के अधिकारियों के द्वारा बरामद दोनों पैकजों का जाँच किया गया। जाँच के दौरान दोनों पैकजों के अंदर 260-260 अर्थात कुल 520 ग्राम हीरोइन पाया गया। जिसे पोस्ट हाजा पर ही आरपीएफ के उपनिरीक्षक एवम NCB के द्वारा संयुक्त रूप से जप्त करते हुए अभियुक्त अक्षय सहनी पता उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। मामलें में NCB टीम के द्वारा जाँच जारी है। 

NIHER

जप्त हीरोइन की अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ ( 10000000/ ) रु० आँकी गई है। गिरफ्तार अभियुक्त की निशान देही पर छतौनी थाना के पास स्थित जायसवाल मीट कॉर्नर की दुकान पर  रिसीवर नितीश सहनी , पे0- प्रभु सहनी , ग्राम- लाल परसा , थाना - सुगौली , जिला - पूर्वी चंपारण को गिरफ्तार करते हुए NCB/ PNBE के द्वारा दोनों अभियुक्तो के विरुद्ध कांड सं0- 03/2025 , दिनांक- 31/03/2025 , U/S - 21(C), 29&8(C) NDPS Act 1985 पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

Nsmch

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट