LATEST NEWS

Bihar News: तेजस्वी यादव सुबह सुबह बिहार पुलिस पर गरमाए, रक्षक नहीं भक्षक है, इस मामले को लेकर सीएम नीतीश औऱ प्रशासन पर खूब बरसे

Bihar News: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार पुलिस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बिहार पुलिस रक्षक नहीं भक्षक हैं। आइए जानते हैं कि तेजस्वी किस मामले को लेकर हमला बोला है...

Tejaswi Yadav
Tejaswi Yadav got angry on Bihar Police- फोटो : social media

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में कांटी थाने के हाजत में युवक की संदिग्ध मौत हो गई। युवक का शव फंदे से लटका मिला। जिसके बाद वहां की स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस मामले में एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए काँटी थानेदार सुधाकर पांडे सहित 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। एसएसपी ने थानाध्यक्ष, OD पदाधिकारी और एक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया था। इस मामले में अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को घेरा है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर य़ुवक के हत्या करने का आरोप लगाया है। साथ ही बिहार पुलिस और सीएम नीतीश पर जमकर बरसे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार पुलिस रक्षक नहीं भक्षक है। 

तेजस्वी यादव का बड़ा हमला

तेजस्वी यादव में सुबह सुबह सोशल मीडिया पर ट्विट कर कहा कि, "मुजफ्फरपुर के काँटी थाना के हाजत में एक युवक की हत्या कर दी गयी है। बिहार में सत्ता संपोषित और सत्ता संरक्षित अपराधियों एवं प्रशासन द्वारा आम नागरिकों की हत्या एक नया नॉर्म बनता जा रहा है। बिहार में पुलिस रक्षक नहीं भक्षक बन गयी है"।

सीएम नीतीश को कुछ नहीं पता

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने सीएम नीतीश को निशाने पर लेते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेतन अवस्था में है। उन्हें कुछ नहीं पता कब, क्यों, कैसे, कौन किसलिए, क्या सब हो रहा है? बिहार में प्रतिदिन सैकड़ों हत्याएं हो रही है। तेजस्वी लगातार दावा कर रहे हैं कि प्रदेश को सीएम नीतीश नहीं बल्कि कुछ अधिकारी मिलकर चला रहे हैं और नीतीश कुमार को बिहार में क्या हो रहा है इसका भनक भी नहीं है। 

रोहिणी आचार्य ने भी बोला था हमला

घटना बीते दिन की है। इसको लेकर तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने भी ट्विट कर सीएम नीतीश औऱ बिहार पुलिस पर हमला बोला था। रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर कहा था कि,"दरिंदगी की सारी हदें पार कर रही है नीतीश कुमार जी के बेलगाम हो चुके शासन की पुलिस.. चंद दिनों में ही पुलिसिया जुल्म की कई दर्दनाक व् शर्मनाक घटनाएं सामने आई हैं .. जिन पुलिसकर्मियों पर कानून - व्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी है , वही बेख़ौफ़ हो कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं , वजह बस एक ही है " प्रदेश के मुख्यमंत्री सह गृह - मंत्री की  प्राथमिकताओं में कानून - व्यवस्था शामिल ही नहीं है " .. मुख्यमंत्री की प्राथमिकता बस कुर्सी पर बने रहने व् अपने मुँह मियां मिट्ठू बनने  तक ही सीमित है , बाकि बिहार कानून तोड़ने वालों के हवाले है"।

थाने में युवक की मौत 

बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र का है। जहां बीते दिनों हुए एक बाइक लूटकांड मामले में थाना क्षेत्र के कलबारी गाँव से आनंद उर्फ़ शिवम नामक एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद गुरुवार को उस युवक की पुलिस हाजत में डेड बॉडी देखी गई। मृतक युवक की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के कलबारी गाँव के रहने वाले आनंद उर्फ़ शिवम के रूप में हुई है। पुलिस ने दो दिन पहले दो अन्य आरोपियों के साथ मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर थाना लाई थी। देर रात शिवम की मौत हो गई, उसके गले में मफलर का फंदा लगा हुआ था।  इस घटना के बाद परिजन और मृतक के ग्रामीण आक्रोशित होकर जमकर बवाल काटा था। थाने में परिजनो ने तोड़फोड़ मचाई थी। 

Editor's Picks