Bihar News : मुजफ्फरपुर में स्नान के दौरान बागमती नदी में डूबे तीन युवक, दो की हुई मौत, एक की लोगों ने बचाई जान

Bihar News : मुजफ्फरपुर में स्नान के दौरान बागमती नदी में डू

MUZAFFARPUR : जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहाँ जनेऊ में शिरकत करने पहुंचे तीन युवक नहाने के दौरान बागमती नदी में डूब गए।  जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।  स्थानीय लोगों ने किसी तरह एक युवक को जिंदा बचा लिया। जबकी दो युवक की मौत हो गई। बता दे की पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के गंगिया गांव की है जहाँ सीतामढ़ी के दो युवक अपने परिजन के उपनयन संस्कार में शामिल होने के लिए कटरा थाना क्षेत्र के गंगिया गांव में पहुंचे थे। 

आज स्थानीय एक युवक के साथ दोनों युवक कटरा थाना क्षेत्र के गंगिया स्थित बागमती नदी में नहाने गए। इसी दौरान अचानक तीनों युवक बागमती के तेज धार में बहने लगे। जब स्थानीय लोगों की नजर डूबते हुए युवक पर पड़ी तो आनन फानन में युवकों को बचाने का प्रयास किया।  लेकिन तब तक दो युवकों की मौत हो गई थी।  जबकि स्थानीय लोगों ने एक युवक को बचा लिया। वही इस घटना के बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई।  

NIHER

वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर दोनों शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया की कटरा थाना क्षेत्र के गंगिया गांव में सीतामढ़ी जिले से जनेऊ में शिरकत करने आए दो युवक एक स्थानीय युवक के साथ बागमती नदी में नहाने गए थे। जहां वह बागमती नदी के तेज धार में बहने लगे।  स्थानीय लोगों ने किसी तरह एक युवक को बचा लिया। जबकी दो युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Nsmch

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट