Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में संदिग्ध परिस्थिति में युवक को लगी गोली, पड़ोसी पर 10 लाख रूपये रंगदारी मांगने का लगाया आरोप
Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक को गोली लग गयी है. जहाँ जख्मी युवक ने पड़ोस के युवक पर गोली मारने का आरोप लगाया है.....पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक को गोली लगी है। गोली लगने से घायल युवक ने अपने पड़ोस के ही युवक पर गोली मारने का आरोप लगाया है। जबकी मामले की सूचना प्राप्त होते ही मीनापुर थाना की पुलिस और एडिशनल एसपी शहियार अख्तर के साथ एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। आपको बता दें की पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के चक जमाल गांव का है। जहाँ आज संदिग्ध परिस्थिति में एम डी ज़ाकिर नामक युवक के पैर में गोली लग गई।
गोली लगने से घायल युवक को ईलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां पर गोली लगने से घायल युवक के द्वारा बताया गया है कि वह मूल रूप से मीनापुर थाना क्षेत्र के चक जमाल गांव का रहने वाला है। वह गोवा में रहकर टायर का व्यवसाय करता है। उसकी दादी की मौत हो गई थी। जिनके क्रिया क्रम में शामिल होने के लिए वह गोवा से कुछ दिन पूर्व ही घर पहुंचा था।
जख्मी युवक ने बताया की उसके पड़ोस के ही कुछ युवक के द्वारा उससे 10 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की जा रही थी और नहीं देने पर आज उसे गोली मार दी गई है। पूरे मामले को लेकर फोन पर हुई बातचीत के दौरान मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि मीनापुर थाना क्षेत्र में एक युवक को संदिग्ध स्थिति में गोली लगी है। मामले की सूचना मिलते ही मीनापुर थाना की पुलिस एडिशनल एसपी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट