Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में संदिग्ध परिस्थिति में युवक को लगी गोली, पड़ोसी पर 10 लाख रूपये रंगदारी मांगने का लगाया आरोप

Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक को गोली लग गयी है. जहाँ जख्मी युवक ने पड़ोस के युवक पर गोली मारने का आरोप लगाया है.....पढ़िए आगे

Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में संदिग्ध परिस्थिति में युवक
युवक को लगी गोली - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक को गोली लगी है। गोली लगने से घायल युवक ने अपने पड़ोस के ही युवक पर गोली मारने का आरोप लगाया है। जबकी मामले की सूचना प्राप्त होते ही मीनापुर थाना की पुलिस और एडिशनल एसपी शहियार अख्तर के साथ एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। आपको बता दें की पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के चक जमाल गांव का है। जहाँ आज संदिग्ध परिस्थिति में एम डी ज़ाकिर नामक युवक के पैर में गोली लग गई।

गोली लगने से घायल युवक को ईलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां पर गोली लगने से घायल युवक के द्वारा बताया गया है कि वह मूल रूप से मीनापुर थाना क्षेत्र के चक जमाल गांव का रहने वाला है। वह गोवा में रहकर टायर का व्यवसाय करता है। उसकी दादी की मौत हो गई थी। जिनके क्रिया क्रम में शामिल होने के लिए वह गोवा से कुछ दिन पूर्व ही घर पहुंचा था। 

NIHER

जख्मी युवक ने बताया की उसके पड़ोस के ही कुछ युवक के द्वारा उससे 10 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की जा रही थी और नहीं देने पर आज उसे गोली मार दी गई है। पूरे मामले को लेकर फोन पर हुई बातचीत के दौरान मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि मीनापुर थाना क्षेत्र में एक युवक को संदिग्ध स्थिति में गोली लगी है। मामले की सूचना मिलते ही मीनापुर थाना की पुलिस एडिशनल एसपी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं। 

Nsmch

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट