बिहार का कश्मीर बना पर्यटकों की पहली पसंद,नवादा के ककोलत जलप्रपात में उमड़ा जनसैलाब, 160 फीट ऊंचे झरने का ठंडा पानी बना आकर्षण

बिहार का कश्मीर बना पर्यटकों की पहली पसंद,नवादा के ककोलत जलप

Nawada - नवादा में भीषण गर्मी के बीच बिहार के कश्मीर के नाम से मशहूर ककोलत जलप्रपात में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। नवादा जिले में स्थित यह जलप्रपात गर्मियों में पर्यटकों के लिए सबसे लोकप्रिय स्थल बन गया है।

Nsmch

करीब 160 फीट की ऊंचाई से गिरता झरने का पानी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। गर्मियों में भी इस झरने का पानी ठंडा रहता है, जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है। ककोलत पहाड़ी पर स्थित इस जलप्रपात के आसपास प्राकृतिक सौंदर्य बिखरा पड़ा है।

वर्तमान में पर्यटक स्थल पर इतनी भीड़ है कि वाहन पार्किंग की जगह नहीं बची है। झरने के पास खड़े होने के लिए भी जगह नहीं मिल रही है। फिर भी लोग यहां पहुंचकर प्राकृतिक ठंडक का आनंद ले रहे हैं।

Editor's Picks