LATEST NEWS

POLITICAL NEWS - पिछलग्गू पार्टी बनकर काम नहीं करेगी कांग्रेस, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लवारू ने लालू-तेजस्वी को दिया संदेश, राजद ने भी दिया बड़ा जवाब

POLITICAL NEWS - कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने एक बार फिर राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ने को लेकर बडा बयान दिया है। वहीं उनके बयान को लेकर राजद ने भी साफ कर दिया है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

POLITICAL NEWS - पिछलग्गू पार्टी बनकर काम नहीं करेगी कांग्रेस, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लवारू ने लालू-तेजस्वी को दिया संदेश, राजद ने भी दिया बड़ा जवाब

PATNA - बिहार कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद कृष्णा अल्लवारू पार्टी को मजबूत करने की कोशिश में जुटे हैं उन्होंने पार्टी मीटिंग में ही यह साफ कर दिया कि नेताओं को पटना छोड़ क्षेत्र में जाना होगा। साथ ही उन्होंने राजद के साथ रिश्ते को लेकर भी कहा था कि अकेले चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है। आज एक बार फिर उन्होंने अपनी बात को दोहराया है। उन्होंने कहा कि हमलोग इस बार 'बी टीम नहीं ए टीम' बनकर कांग्रेस जनता के बीच चुनाव में उतरना चाहती है।

प्रदेश प्रभारी अल्लावरू ने कहा कि हमारा मकसद मजबूती से चुनाव लड़ना है और पार्टी को मजबूत करना है.” वहीं कांग्रेस कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी इस सवाल के जवाब में अल्लावरू ने कहा, ‘सीटों को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं हुई है। फिलहाल इस पर कुछ नहीं कहूंगा।

राजद ने दिया जवाब

कांग्रेस के ए टीम बनकर चुनाव लड़ने की बात पर राजद ने भी प्रतिक्रिया है। पार्टी के पूर्व प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि उनकी बातों पर ध्यान देने की जरुरत नहीं है। महागगठबंधन में राजद ही ए टीम है। जहां तक प्रदेश प्रभारी के बयान की बात है  तो सोनिया गांधी का लालू प्रसाद और तेजस्वी से बेहतर संबंध है। इसलिए चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है।

भाई वीरेंद्र ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व तय करता है. कैसे चलना है और कैसे चुनाव लड़ना है। आरजेडी हमेशा बड़ी पार्टी रही है. आगे भी हमलोग प्रयास कर रहे हैं कि तेजस्वी यादव को सीएम बनाना है. तेजस्वी सीएम बनेंगे ये जनता ने तय कर लिया है. कांग्रेस भी इसमें शामिल हैं।


Editor's Picks