Bihar News: नवादा में ताजिया जुलूस में लहराया गया फिलिस्तीनी झंडा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Bihar News: बिहार के नवादा में ताजिया के जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वहीं वीडियो पर प्रशासन ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।

Palestinian flag waved in Tajia
Palestinian flag waved in Tajia - फोटो : reporter

Bihar News: नवादा जिले में मोहर्रम के अवसर पर सोमवार को निकाले गए ताजिया के जुलूस में एक विवादास्पद दृश्य सामने आया है। नवादा शहर के बुंदेला बाग मैदान से डीएम ऑफिस के कर्बला तक निकाले गए इस जुलूस में कुछ युवकों ने फिलिस्तीनी झंडा लहराया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर शेयर हुआ वीडियो

स्थानीय युवक सोनू ने यह वीडियो सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर किया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुल के पास जहां पुलिस का विशेष कैंप भी लगाया गया था। कुछ लोग एक गाड़ी पर फिलिस्तीनी झंडा लहरा रहे हैं। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि कड़ी निगरानी के बावजूद कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।

 दोषियों पर होगी कार्रवाई

प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। अधिकारियों ने बताया कि जुलूस के दौरान सुरक्षा के लिए पूरे मार्ग में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और बेहतर लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई थी। वरिष्ठ अधिकारी खुद सुरक्षा की निगरानी में लगे हुए थे। वीडियो की जांच की जा रही है और प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

जांच में जुटी पुलिस

हालांकि ताजिया का यह जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया लेकिन इस घटना ने प्रशासन की चिंता जरूर बढ़ा दी है। पुलिस लगातार वीडियो फुटेज खंगाल रही है ताकि जल्द से जल्द दोषियों तक पहुंचा जा सके।

नवादा से अमन की रिपोर्ट