PATNA - बिहार शिक्षा विभाग में शिक्षकों को अपने ट्रांसफर का इंतजार अब खत्म होनेवाला है। शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर को लेकर पूरी गाइडलाइन जारी कर दी है। साथ ही ट्रांसफर को लेकर 16 अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह 16 अधिकारी शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए मिले 1.90 लाख आवेदनों की जांच कर उस पर फैसला लेंगे। बता दें कि शिक्षा विभाग ने पहले ही बता दिया था कि शिक्षकों का ट्रांसफर को चार भागों में बांट दिया गया है। अब इसकी पूरी प्रक्रिया भी जारी कर दी है।
जहां पहले चरण में असाध्य रोग, गंभीर बीमारी, दिव्यांग, ऑटिज्म और विधवा-परित्यकता शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाएगा। वहीं दूसरे चरण में पति-पत्नी के पदास्थापना के आधार पर ट्रांसफर किया जाएगा। तीसरे चरम में उन महिला शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाएगा, जिन्होंने ऐच्छिक स्थान से दूरी के कारण आवेदन दिया था। चौथे चरण में दूरी के कारण अपने ट्रांसफर की मांग करनेवाले पुरुष शिक्षकों को मौका मिलेगा।
हालांकि इसमें उन शिक्षकों का जिनके खिलाफ किसी प्रकार की विभागीय कार्रवाही, निगरानी जांच या फर्जी नियुक्ती से जुड़ी जांच लंबित है, उनका ट्रांसफर नहीं किया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और स्कूलों में रिक्ति के आधार पर नियुक्ति की जाएगी।