Bihar News: पटना में गिरफ्तार हुआ शातिर मोटरसाइकिल चोर, दूसरे जिलें में जाकर करते थे सौदा, पुलिस का सनसनीखेज खुलासा

Bihar News: पटना में शातिर चोरों के द्वारा लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।

मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार
मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार - फोटो : reporter

Bihar News: राजधानी पटना से लगातार मोटरसाइकिल की चोरी हो रही है। मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज हो रही है। वहीं पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कोशिश भी कर रही है। इस  कड़ी में पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया। ये चोर पटना में मोटरसाइकिल की चोरी करते थे और भोजपुर के कोइलवर में बेच देते थे। लेकिन पुलिस के सामने चोरों की सारी चालाकी धरी की धरी रह गई है। 

पुलिस ने अब मोटरसाइकिल के साथ साथ उन चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला बहादुरपुर थाना क्षेत्र का है। जहां से लगातार मोटरसाइकिल की चोरी हो रही थी। जिसके बाद सिटी एएसपी ने एक टीम गठित किया। इस टीम ने कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर लिया है। बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार किया है। 

वहीं पुलिस ने एक कल्लू नामक अपराधी से पूछताछ शुरू किया तब उसने बताया कि वो मोटरसाइकिल की चोरी कर भोजपुर के कोइलवर में अपने सहयोगी नंदू राय को 2 हज़ार से लेकर ढाई हजार में बेच दिया है। वहीं जाकर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हो सकता है। पुलिस कल्लू को लेकर भोजपुर पहुंची जिसके बाद नंदू के यहां से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया। एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि मामले में दो की गिरफ्तारी की गई है। वहीं दो मोटरसाइकिल के साथ एक मास्टर की, दो स्मार्ट मोबाइल भी बरामद किया गया है।

पटना से रजनिश की रिपोर्ट