Bihar Crime: बिहार में 24 घंटे में हत्याओं का तांडव, चार जिलों में 9 लोगों की हत्या, एक एनकाउंटर में अपराधी ढेर

Bihar Crime: पिछले 24 घंटे के भीतर चार जिलों में अलग-अलग घटनाओं में कुल 9 लोगों की हत्या कर दी गई है, जबकि एक अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है।

 murders in 24 hours 9 people killed
बिहार में 24 घंटे में हत्याओं का तांडव- फोटो : social Media

Bihar Crime:  बिहार में अपराध की भयावह तस्वीर एक बार फिर सामने आई है। पिछले 24 घंटे के भीतर चार जिलों में अलग-अलग घटनाओं में कुल 9 लोगों की हत्या कर दी गई है, जबकि एक अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। पुलिस ने घटनाओं की पुष्टि करते हुए कई मामलों में गिरफ्तारियां और तलाशी अभियान की जानकारी दी है।

सबसे बर्बर वारदात पूर्णिया जिले के टेटमा गांव में सामने आई, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के बाद उनके शवों को जला दिया गया। प्रारंभिक जांच में मामला रंजिश और साजिशन हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने अब तक दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश में सघन छापेमारी कर रही है।

नालंदा जिले के डुमरावां गांव में पड़ोसी परिवारों के बच्चों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में गोलीबारी हुई, जिसमें एक किशोर हिमांशु कुमार और एक लड़की अन्नू कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। डीएसपी राम दुलार प्रसाद ने बताया कि घटना के पीछे पुराना घरेलू विवाद रहा है। इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

मुजफ्फरपुर जिले के माड़ीपुर इलाके में सोमवार तड़के कनीय अभियंता मो. मुमताज की उनके घर में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। यह वारदात उस समय हुई जब मुमताज अपने परिजनों के साथ घर में थे। पुलिस ने बताया कि हत्या में किसी करीबी की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता।

वहीं पटना के खगौल थाना क्षेत्र में रविवार रात कारोबारी अजीत कुमार की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि हत्या के पीछे व्यवसायिक रंजिश या आपसी विवाद की आशंका है। मामले की जांच जारी है।

इनके अलावा कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी मारा गया, अपराधी विकास है। बता दें मंगलवार की सुबह सुबह बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के केस में पटना पुलिस नेहथियार के एक सप्लायर को एनकाउंटर में मार गिराया है। बिहार पुलिस की एसटीएफ ने पटना में अवैध आर्म्स का धंधा करने वाले विकास उर्फ राजा को मुठभेड़ में मार दिया है। 

इन सिलसिलेवार हत्याओं से बिहार में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। आमजन में भय और आक्रोश है, जबकि पुलिस तेज कार्रवाई और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।