LATEST NEWS

ACCIDENT IN BIHAR - पटना के जीरो माइल के पास प्रयागराज से सिलीगुड़ी जा रही बस पलटी, एक दर्जन से अधिक यात्री हुए घायल

ACCIDENT IN BIHAR - प्रयागराज महाकुंभ से सिलीगुड़ी जा रही बस पटना में हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में बस में बैठे कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ACCIDENT IN BIHAR  - पटना के जीरो माइल के पास  प्रयागराज से सिलीगुड़ी जा रही  बस पलटी, एक दर्जन से अधिक यात्री हुए घायल
महाकुंभ से आ रही यात्री बस पलटी- फोटो : RAJNISH

PATNA - बड़ी खबर पटना के जीरो माइल से सामने आई है। जहां एनएच पर यात्रियों से भरी बस पलट गई है। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है। फिलहाल, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लोगों की मदद से यात्रियों को बाहर निकालने में जुटी है।

घटना जीरो माइल के पास स्थि हाइवे पेट्रोल पंप कृष्ण निकेतन के पास हुआ है। लोगों ने बताया कि बस प्रयागराज से सिलिगुड़ी जा रही थी। इस दौरान कुछ समय के लिए बस जीरो माइल के पास स्थित बस स्टैंड पहुंची थी। 

स्टाफ और यात्रियों में हुई बहस

जानकारी के अनुसार हादसे की वजह गाड़ी में बस स्टाफ और यात्रियों के बीच हुए विवाद को बताया जा रहा है। लोगों ने बताया कि स्टाफ और यात्रियों के बीच बहस में बस की स्टेयरिंग से ड्राइवर का नियंत्रण खो दिया और वह असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में लगभग एक दर्जन यात्रियों के घायल होने की बात कही जा रही है।

Editor's Picks