विदेश में रहकर भी निभाया मानवीय दायित्व, गौरव राय की पहल से जुड़कर जरूरतमंद छात्र को दी साइकिल

सामाजिक बदलावों के सूत्रधार बन चुके पटना के गौरव राय की पहल पर सर गणेश दत्त पाटलिपुत्र उच्च माध्यमिक विद्यालय के एक छात्र को विदेश से साइकिल देने की पहल हुई

Sir Ganesh Dutt Patliputra Higher Secondary School
Sir Ganesh Dutt Patliputra Higher Secondary School - फोटो : news4nation

Bihar News : प्रतिभाओं को नई पहचान देने की एक मिसाल कदमकुआँ स्थित सर गणेश दत्त पाटलिपुत्र उच्च माध्यमिक विद्यालय में देखने को मिली, जहां नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले मेधावी छात्र मनीष कुमार को साइकिल प्रदान की गई। यह साइकिल लंदन में रहने वाले अभ्यम वत्स द्वारा बुधवार को भेंट की गई। सामाजिक बदलावों के लिए प्रयासरत पटना के गौरव राय की पहल से जुड़कर अभ्यम वत्स ने  साइकिल प्रदान की है।


गौरव राय ने बताया कि मनीष कुमार पढ़ाई में काफी होनहार छात्र हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य की अनुशंसा पर उनका नाम साइकिल के लिए चयनित किया गया। इस अवसर पर अभ्यम वत्स ने बताया कि उन्होंने यह साइकिल अपने स्वर्गीय पिता ललित कुमार प्रसाद सिंह (पूर्व पदाधिकारी, एसबीआई) की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर दी है। उन्होंने कहा कि अपने पिता की स्मृति में जरूरतमंद बच्चों की मदद कर उन्हें आत्मसंतोष की अनुभूति होती है और विद्यालय आकर उन्हें बेहद अच्छा लगा।


मनोबल बढ़ाने वाली पहल 

विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने इस सराहनीय पहल के लिए अभ्यम वत्स का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऐसे सहयोग से मेधावी और जरूरतमंद छात्रों का मनोबल बढ़ता है।


गौरव राय का बड़ा कदम 

इस कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य गौरव राय, सुरेंद्र कुमार, पीटी शिक्षक राजीव कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। गौरव राय ने कहा कि विद्यालय का इतिहास अत्यंत गौरवपूर्ण रहा है और एक पूर्व छात्र के रूप में वे हमेशा यहां के छात्रों के लिए सहयोग को तत्पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 1987 के मैट्रिक पासआउट सहपाठियों के सहयोग से पिछले वर्ष विद्यालय में वाटर कूलर लगवाया गया था। साथ ही छात्राओं की सुविधा के लिए सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन भी स्थापित की जा चुकी है।


आगे भी जारी रहेगा सहयोग 

गौरव राय ने यह भी बताया कि समस्त पूर्ववर्ती छात्रों के सहयोग से पिछले वर्ष विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय सर गणेश दत्त जी की प्रतिमा विद्यालय परिसर में स्थापित की गई। उन्होंने कहा कि उनके, उनके परिवार और मित्रों के सहयोग से अब तक विद्यालय के आठ छात्रों को साइकिल दी जा चुकी है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की ओर से एक और जरूरतमंद छात्र का नाम चयन कर आगे की सहायता के लिए गौरव राय को सौंपा गया। अभ्यम वत्स ने भविष्य में भी मेधावी और जरूरतमंद छात्रों की सहायता करने का आश्वासन दिया और मनीष कुमार को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।