Bihar News: घर में चल रही थी शादी की तैयारी सड़क पर महिला सिपाही को रौंदा, पटना में डोली के पहले उठ गई अर्थी

Bihar News: राजधानी पटना में बीती रात भीषण सड़क हादसा में महिला सिपाही की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक महिला सिपाही के परिजन उनकी शादी की तैयारी कर रहे थे वहीं पटना में उनकी मौत हो गई।

महिला सिपाही
शादी के पहले उठी अर्थी - फोटो : reporter

Bihar News: राजधानी पटना में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसे में महिला सिपाही की मौत हो गई। घटना तब हुई जब अटलपथ पर पुलिस सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत वाहनों की जांच चल रही थी। इसी दौरान एक बेकाबू कार ने 3 पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। इस घटना में एक महिला सिपाही की मौत हो गई जबकि एक दारोगा और दूसर महिला सिपाही की हालत गंभीर है।  

महिला पुलिसकर्मी की मौत 

मृतक महिला पुलिसकर्मी की पहचान कॉन्स्टेबल कोमल के रुप में हुई है जो नालंदा जिले के धरहरा गांव की रहने वाली है। पांच बहनों में मृतका कोमल चौथी बहन थी। परिवार में मृतका की शादी के लिए तैयारी चल रही थी। 24 वर्षीय कोमल बिहार पुलिस की 2021 बैच की थी। वो वर्तमान में पटना के एस के पुरी थाने में पदस्थापित थी। बताया जा रहा है कि कोमल अपने घर में अकेले कमाने वाली थी।

शादी की चल रही थी तैयारी 

वहीं घटना के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में महिला पुलिसकर्मी कोमल की मौत हुई। जिसका पोस्टमार्टम पटना के पीएमसीएच में कराया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक जिस काले रंग के स्कॉर्पियो से ये बड़ी घटना हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्कार्पियो मालिक निखिल राज और वेदप्रकाश पुलिस गिरफ्त में है। वहीं पुलिस कुलदीप की तलाश कर रही है। मृतक महिला सिपाही के शव का पीएमसीएच में पोस्टमार्टम हो रहा है। वहीं मौके पर मृतक के परिजन भी मौजूद हैं।

घर की जिम्मेदारी संभाल रही थी कोमल

कोमल नालंदा के एक गरीब किसान परिवार से थी। उसके पिता प्रमोद प्रसाद पंजाब के लुधियाना में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। कोमल पांच बहनों में चौथे नंबर पर थी । मां रंजू देवी ने रोते हुए कहा कि, "हमें बेटा नहीं था, कोमल ही हमारा बेटा थी। उसी ने पूरे परिवार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली थी। बहुत गरीबी में पढ़-लिखकर पुलिस में भर्ती हुई थी।" महज चार साल पहले बिहार पुलिस में भर्ती हुई कोमल हाल ही में गौरीचक थाने से श्रीकृष्णापुरी थाना में 112 डायल सेवा में स्थानांतरित हुई थी। हादसे से महज 20 दिन पहले ही उसकी नई पोस्टिंग हुई थी। मां ने बताया कि बेटी से आखिरी बात दो दिन पहले हुई थी। उस वक्त भी कोमल ने घर के खर्च और छोटी बहन की पढ़ाई की चिंता की थी।

पटना में ड्यूटी पर थी तैनात, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर

बुधवार रात करीब 12:30 बजे पटना के अटल पथ पर ड्यूटी कर रही कोमल अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग में लगी थी। उसी दौरान दीघा की ओर से आ रही स्कॉर्पियो ने 90 किलोमीटर की रफ्तार से पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। हादसे में एसआई दीपक कुमार, एएसआई अवधेश प्रसाद और सिपाही कोमल तीनों उछलकर दूर जा गिरे। तीनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कोमल की जान नहीं बचाई जा सकी।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

कोमल की मौत की सूचना रात 2 बजे पुलिस ने उसके घर वालों को दी। सूचना मिलते ही मां-पड़ोसी रोते-धोते पटना पहुंचे। पिता प्रमोद प्रसाद भी लुधियाना से ट्रेन पकड़कर घर लौट रहे हैं। पूरे धनहर गांव में मातम पसरा है। कोमल की अंतिम यात्रा में गांव के सैकड़ों लोग शामिल हुए। हर आंख नम थी और हर जुबां पर एक ही बात “कोमल ने बेटा बनकर परिवार को संभाला। वहीं अब उसके जाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।


पटना से रंजन की रिपोर्ट