पटना में टाइल्स फिटिंग का काम करने वाले युवक ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर की ख़ुदकुशी

पटना में टाइल्स फिटिंग का काम करने वाले युवक ने पत्नी की प्र
पटना में टाइल्स फिटिंग का काम करने वाले युवक ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर की ख़ुदकुशी - फोटो : NEWS 4 NATION

पटना के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत मोर गांव में पत्नी की कथित प्रताड़ना से तंग आकर 25 वर्षीय गोलू नामक युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गोलू पटना में टाइल्स फिटिंग का काम करता था और उसकी शादी कुछ ही महीने पहले हुई थी। परिजनों ने बताया कि गोलू अपनी पत्नी के व्यवहार से बहुत परेशान था। उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पत्नी उनके साथ रहने को तैयार नहीं थी, जिसके चलते दोनों के बीच लगातार विवाद होता रहता था।


ससुराल में मारपीट और मानसिक परेशानी

परिजनों के अनुसार, लगभग 10 दिन पहले गोलू दिल्ली जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह बिना बताए अपने ससुराल जमुई चला गया। मंजीत कुमार और मृतक की मौसी ज्ञानी देवी ने बताया कि ससुराल में गोलू के साथ मारपीट की गई और ससुराल वालों ने उसकी पत्नी को उसके साथ भेजने से साफ इनकार कर दिया। इस घटना के बाद से गोलू मानसिक रूप से बहुत परेशान चल रहा था। लड़की की आर्थिक तंगी के कारण साथ न रहने की जिद और ससुराल वालों द्वारा की गई मारपीट से वह गहरा सदमे में था।


घर लौटने पर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी

ससुराल से लौटने के बाद गोलू ने मोर गांव स्थित अपने घर के तीसरे मंजिल पर अपने कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद कर लिया और गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के सही कारणों तथा ससुराल पक्ष द्वारा कथित मारपीट के आरोपों की गहन जांच में जुट गई है।