पटना की सूरत बदलने का 'ब्लूप्रिंट' तैयार: जमीन के नीचे का भी बनेगा डिजिटल नक्शा, शहर की 25 जगहों पर होगा बड़ा बदलाव
पटना के 25 इलाकों की तस्वीर बदलने वाली है! मंत्री नितिन नवीन ने वेंडिंग जोन बनाने और शहर के अंडरग्राउंड नेटवर्क की GIS मैपिंग कराने का आदेश दिया है। कचरा प्रबंधन के लिए नए वाहन खरीदे जाएंगे और रामचक बैरिया प्लांट को इंटरनेशनल लेवल का बनाया जाएगा।
Patna - राजधानी पटना को स्मार्ट और व्यवस्थित बनाने के लिए सरकार ने अब गियर बदल लिए हैं। गुरुवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने विभागीय अधिकारियों के साथ लंबी मंत्रणा की और शहर के कायाकल्प के लिए कई सख्त निर्देश दिए। सबसे अहम फैसला शहर के ट्रैफिक और फुटपाथ दुकानदारों को लेकर हुआ है। मंत्री ने साफ कहा है कि पटना में 25 ऐसी जगहों को तुरंत चिह्नित किया जाए, जिन्हें 'वेंडिंग जोन' के रूप में विकसित किया जा सके। इससे न केवल फुटपाथ दुकानदारों को एक स्थाई जगह मिलेगी, बल्कि सड़कों से अतिक्रमण हटने से आम लोगों को जाम से भी मुक्ति मिलेगी।
शहर की समस्याओं की जड़ अक्सर जमीन के नीचे छिपी होती है, जिसे ठीक करने के लिए अब हाई-टेक रास्ता अपनाया जाएगा। मंत्री नितिन नवीन ने आदेश दिया है कि पूरे शहर की जल निकासी, जलापूर्ति और सीवरेज नेटवर्क की 'जीआईएस मैपिंग' (GIS Mapping) कराई जाए। यानी अब जमीन के नीचे बिछे पाइपलाइन और नालों का पूरा नेटवर्क एक क्लिक पर डिजिटल नक्शे के रूप में मौजूद होगा, जिससे भविष्य में फॉल्ट ढूंढने और मरम्मत करने में आसानी होगी। इसके अलावा, मंत्री ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि किसी भी वार्ड में पीने के पानी की किल्लत न हो।
कचरा प्रबंधन को लेकर भी बड़ी तैयारी है। रामचक बैरिया स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की समीक्षा करते हुए मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कचरे का उठाव, ट्रांसपोर्टेशन और प्रोसेसिंग सब कुछ अंतरराष्ट्रीय मानकों पर होना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि शहर को कचरा प्रबंधन में आत्मनिर्भर बनाना है, जिसके लिए डोर-टू-डोर कलेक्शन और कचरे के अलग-अलग (Segregation) करने पर फोकस करना होगा। कचरा उठाने और उसे प्लांट तक पहुंचाने के लिए नए वाहनों की खरीद के निर्देश भी दिए गए हैं।
बैठक के अंत में एक सुखद खबर भी साझा की गई। पटना को स्वच्छता सर्वेक्षण में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर रैंकिंग मिलने पर मंत्री नितिन नवीन ने नगर निगम की पूरी टीम और सफाई कर्मियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफ़ाई योद्धाओं की मेहनत का नतीजा है, लेकिन हमें यहीं नहीं रुकना है, बल्कि शहर को और भी स्वच्छ और सुंदर बनाना है। बैठक में विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी, नगर आयुक्त यशपाल मीणा और बुडको के एमडी समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।