Bihar News: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने साइबर थाने में दर्ज कराई FIR, सोशल मीडिया पर पत्नी के खिलाफ कमेंट्स देखकर भड़के

Bihar News: एसीएस सिद्धार्थ ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। उन्होंने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है...

ACS S Siddharth
ACS S Siddharth lodged an FIR - फोटो : social media

Bihar News:  शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराया है। दरअसल, एस सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी के खिलाफ कमेंट्स करने वाले शख्स पर एफआईआर दर्ज कराया है। साथ ही आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है। एस सिद्धार्थ ने बताया है कि इस शख्स के द्वारा यूट्यूब के कई वीडियो के कमेंट्स सेक्शन में उनकी पत्नी को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किए गए हैं। उन्होंने कहा है कि इस पोस्ट के जरिए उनकी सार्वजनिक अधिकारी के रुप में कर्तव्य को बाधित करने और उसे प्रभावित करने की कोशिश की गई है। 

यूजर्स ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप 

दरअसल, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ की पत्नी जो एक आईएएस अधिकारी हैं। उन पर पैसे वसूली का आरोप लगाते हुए एक यू-ट्यूब चैनल ने मैसेज पोस्ट किया। इस घटना के बाद मामला साइबर थाना पहुंचा। जहां यू-ट्यूब चैनल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बता दें कि किसी शख्स के द्वारा एक यूट्यूब वीडियो के कमेंट में लिखा गया है कि, "एसीएस एस सिद्धार्थ की वाइफ का भी जांच करवाए, वहीं वसूली करती है एस सिद्धार्थ की जगह"। 

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने दर्ज कराया शिकायत  

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पोस्ट के पीछे की सच्चाई क्या है। शिक्षा विभाग के अधिकारी ने इस घटना को लेकर गंभीरता दिखाई है और संबंधित चैनल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। इस मामले के उजागर होने से शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हलचल मच गई है। जांच की प्रक्रिया जारी है।

धमकाने और बदनाम करने के लिए किया गया है पोस्ट

दर्ज शिकायत में एस सिद्धार्थ ने कहा है कि, "उपरोक्त टिप्पणियाँ उपर्युक्त पोस्टों पर दो बार पोस्ट की गई हैं। मुझे लगता है कि वही व्यक्ति विभिन्न अन्य चैनलों पर भी इसी प्रकार की टिप्पणियां पोस्ट कर रहा होगा। यह पोस्ट एक ईमानदार अधिकारी पर आधारित थी। टिप्पणी करने वाले व्यक्ति ने मेरी पत्नी का भी उल्लेख किया है, जिनका मेरे आधिकारिक कर्तव्यों से कोई संबंध या सम्पर्क नहीं है। यह पोस्ट मुझे धमकाने और बदनाम करने के आपराधिक इरादे से लिखी गई है। पोस्ट करने वाला व्यक्ति मुझे ब्लैकमेल करने और पैसे ऐंठने की योजना बना रहा है।

NIHER

एसीएस ने की कार्रवाई की मांग 

उन्होंने आगे कहा कि, यह पोस्ट जानबूझकर एक सार्वजनिक अधिकारी के रूप में मेरे कर्तव्य को प्रभावित करने तथा उसमें बाधा डालने के लिए डाली गई है। मेरी पत्नी के चरित्र पर बेशर्मी से लगाए गए आरोप और टिप्पणियां महिलाओं की गरिमा पर खुला हमला है, जिनका मेरे सार्वजनिक कर्तव्य के निर्वहन से कोई लेना-देना नहीं है। वे किसी भी हद तक जा सकते हैं और मुझे और मेरे परिवार को शारीरिक रूप से नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। आईडी प्रोबोमेन 198 के मालिक की पहचान की जाए और उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाए।

Nsmch
Editor's Picks