Bihar Teacher News: ACS सिद्धार्थ ने सभी DEO-BEO को दिया सख्त आदेश, हर महीने अब स्कूल में करना होगा ये काम, शिक्षक अब हो जाएं सावधान नहीं तो...
Bihar Teacher News: ACS सिद्धार्थ ने सभी DEO-BEO को सख्त आदेश दिया है। सभी पदाधिकारियों को अब हर महीने आदेश का पालन करना आवश्यक होगा । वहीं शिक्षकों को भी सावधान रहना होगा...

Bihar Teacher News: बिहार में सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था और संचालन की निगरानी को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। अब जिला और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों (DEO-BEO) को हर महीने कम से कम 25 स्कूलों का औचक निरीक्षण अनिवार्य रूप से करना होगा। दरअसल, वीडियो कांफ्रेंसिंग में कई जिलों में निरीक्षण की स्थिति असंतोषजनक पाई गई जिसके बाद विभाग ने यह सख्त निर्देश जारी किए।
हर महीने स्कूलों में होगा ये काम
यह निर्देश शिक्षा विभाग के निदेशक मनोरंजन कुमार के हस्ताक्षर से सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को भेजे गए हैं। साथ ही, 20 फरवरी को अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी पुराने निर्देश की प्रति भी संलग्न की गई है। जिसमें स्पष्ट रूप से हर अधिकारी को प्रति माह 25 स्कूलों का निरीक्षण करने का प्रावधान है।
सभी स्तर के अधिकारियों को निरीक्षण के निर्देश
नए आदेश के तहत DEO, DPO, BEO, PO एवं अन्य समन्वयक को हर महीने स्कूल निरीक्षण करना होगा। साप्ताहिक बैठकों में इन निरीक्षणों की समीक्षा अनिवार्य रूप से की जाएगी। आदेश की प्रति सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को भी भेजी गई है।
46 पॉलिटेक्निक कॉलेजों के लिए सरकार का आदेश
इधर, राज्य सरकार ने 46 राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में पढ़ाई और सुविधाओं की रियल टाइम मॉनिटरिंग (RTM) के लिए भी बड़ा फैसला लिया है। विज्ञान, प्रावैधिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग एक नया सॉफ्टवेयर टीएमएस (Teaching Management System) तैयार करा रहा है, जिसे शैक्षणिक सत्र 2025-26 से लागू किया जाएगा। इस व्यवस्था के तहत प्रत्येक शिक्षक और छात्र की उपस्थिति प्रतिदिन सॉफ्टवेयर में दर्ज होगी। वर्ग कक्ष और प्रयोगशाला की स्थिति की भी निगरानी की जाएगी। इससे शिक्षण गुणवत्ता में सुधार और जवाबदेही तय करने में मदद मिलेगी।