Bihar Police News: ADG ने फोटो सहित खबर साझा कर DGP रहे पूर्व आईपीएस पर साधा निशाना आखिर क्यों जानिए

Bihar IPS News।अपनी बेबाक अंदाज और तल्ख टिप्पणियों खातिर विख्यात बिहार कैडर के 1996 बैच के आईपीएस ने एक बार फिर अपनी तीखी टिप्पणी के जरिए उनके गेरुआ वेश के आधार पर पूर्व डीजीपी पर तीखा हमला बोला है।

Bihar Police News: ADG ने फोटो सहित खबर साझा कर DGP रहे पूर्
ADG ने फोटो सहित खबर साझा कर DGP रहे पूर्व आईपीएस पर साधा निशाना - फोटो : NEWS4NATION

N4N डेस्क।बिहार कैडर के 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी ने एक्स के माध्यम से अपने एक पूर्वर्ती डीजीपी पर बेहद तल्ख़ और जाती आधारित न केवल टिपण्णी कर दी है.बल्कि उनके गेरुआ वेश पर भी निशाना साधते हुए एक खबर को साझा करते हुए तीखा हमला किया है.साथ ही बकायदा इसे बिहार पुलिस के ऑफिसियल हैंडल को उल्लेखित करते हुए टैग भी किया है. 


ADG स्तर के इस वरीय आईपीएस ने एक्स के अपने हैंडल पर फोटो सहित एक खबर जो किसी शख्स द्वारा अपनी व्यक्तिगत टिपण्णी संग साझा किया गया है को न केवल रिपोस्ट किया गया है बल्कि बिहार पुलिस के पूर्व एक डीजीपी पर नाम न लेते हुए लिखा है की “यह तो कोई एक साधारण अपराधी होगा। @biharpolice के एक सेवा निवृत डीजीपी भी गेरूआ वेश में ऐसे ही वक्तव्य प्रवचनों के रूप में पेश करते हुए देखे-सुने गए हैं” 

NIHER


कौन है वो आईपीएस 

पूर्व डीजीपी पर बिना नाम लिए ही एक्स के जारी तल्ख़ टिपण्णी करने वाले बिहार कैडर के 1996 बैच के आईपीएस अनिल किशोर यादव है जो नवंबर 2023 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तहत भोपाल स्थित सेंट्रल एकेडमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग के निदेशक के तौर पर तैनात है। एडीजी स्तर के आईपीएस अधिकारी अनिल किशोर यादव पूर्व से ही अपनी बेबाक टिप्पणियों और तल्ख लहजे खातिर विख्यात रहे है.

Nsmch