Chaiti Chhath 2025: : पटना में खाद्य आयोग के पूर्व सदस्य नंद किशोर कुशवाहा के घर पहुंचे सीएम नीतीश, खरना का प्रसाद किया ग्रहण
Chaiti Chhath 2025: : चैती छठ का आज खरना है. इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खाद्य आयोग के पूर्व सदस्य नंद किशोर कुशवाहा के घर पहुंचे और खरना का प्रसाद ग्रहण किया. उनके साथ मंत्री विजय चौधरी और अशोक चौधरी भी मौजूद रहे....पढ़िए आगे

PATNA : पटना के शिवपुरी मोहल्ले में स्थित राज्य खाद्य आयोग के पूर्व सदस्य नंद किशोर कुशवाहा के आवास पर चैती छठ महापर्व उनकी पत्नी अन्नपूर्णा देवी करती हैं जिसका खरना का प्रसाद ग्रहण करने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे। इस मौके पर नन्द किशोर कुशवाहा ने कहा की मुख्यमंत्री साल 2007 से मेरे आवास पटना शिवपुरी में खरना का प्रसाद ग्रहण करने आते रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद भगवान सिंह कुशवाहा, विधान पार्षद संजय सिंह, विधान पार्षद रवींद्र सिंह, जदयू नेता छोटू सिंह,ओम प्रकाश सेतु,बीरेंद्र सिंह दांगी समेत बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग मौजूद रहे।
बताते चलें की चैत्र माह में मनाया जाने वाला चैती छठ पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। पर्व के दूसरे दिन, बुधवार को व्रती महिला आज शाम परंपरागत रूप से खरना पूजा संपन्न करेंगी। चैती छठ के दूसरे दिन व्रती दिनभर उपवास रखकर शाम को गुड़ और चावल की खीर, रोटी तथा फल का प्रसाद तैयार करती हैं। इसे सूर्य देव और छठी मईया को अर्पित करने के बाद प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे का कठिन निर्जला व्रत प्रारंभ करती हैं।