Bihar crime - दो सगी बहनों से छेड़खानी करने में शामिल कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, लूटपाट के 7 मामलों में था फरार
Bihar crime - लूटपाट के सात मामले में पुलिस के चंगूल से फरार चल रहा अपराधी दो बहनों से छेड़खानी करने पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने बताया कि उसके लंबे समय से तलाश थी, जिसमें अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Vaishali - खबर वैशाली से है जहाँ जनवरी महीने में सिलाई केंद्र से घर लौट रही दो सगी बहनों के साथ छेड़खानी करने और विरोध करने पर मारपीट कर दोनो बहनों को घायल कर देने की घटना में शामिल कुख्यात अपराधी राजा को पुलिस ने मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार राजा के ऊपर जिले के वैशाली, नगर व महुआ थाना में लूटपाट के 7 मामले दर्ज है जिसकी सरगर्मी से पुलिस तलाश कर रही थी।
एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि डीआईयु और बेलसर थाना की पुलिस टीम ने छापेमारी कर इसे मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया है।इस बारे में एसडीपीओ सदर-2 गोपाल मंडल ने बताया कि 25 जनवरी को बेलसर थाना क्षेत्र के पटेढ़ा जयराम गांव की दो सगी बहने बगल के कटारू गांव स्थित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र गई थी जहाँ से लौटने के दौरान देर शाम को सुनसान जगह पर 4 अपराधियों ने दोनो बहन को रोक कर छेड़खानी करना शुरू कर दिया और विरोध करने पर दोनो बहनों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
जिस मामले में दो बदमाशों की पहचान हो गई थी जिसमें से एक राजा भी शामिल है।लिहाजा पुलिस टीम लगातार इसकी तलाश कर रही थी इसी बीच मुजफ्फरपुर से इसकी गिरफ्तारी हुई है जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है वहीं घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
Report - rishav kumar