पहले बहू को रुलाया, अब बेटी की आंखों से निकले आंसू, लालू परिवार में ऐश्वर्या के बाद रोहिणी आचार्य रोते हुए निकली
रोहिणी आचार्य आज लालू यादव के घर से रोते हुए निकली हैं, उसके बाद तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ जो हुआ, उसकी याद भी ताजा हो गई
Patna - लालू परिवार को बिहार का सबसे बड़ा राजनीतिक परिवार माना जाता है। लेकिन यह परिवार अब अपने घरेलू कलह के लिए चर्चा में है। परिवार में लालू यादव परिवार की कड़ियां लगातार टूटकर अलग हो रही है। कुछ महीने पहले तेज प्रताप यादव को परिवार से निकाला गया। अब रोहिणी आचार्य को भी लालू यादव के परिवार से अलग कर दिया गया है।
शनिवार देर शाम रोहिणी आचार्य लालू यादव के घर से चली गई। परिवार से अलग होने के बाद वह दुखी नजर आई, जब एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बात की तो साफ कह दिया कि उनका अब कोई परिवार नहीं है। साफ है कि परिवार में इस बार मामला बहुत आगे तक बढ़ चुका था। इस दौरान रोहिणी आचार्य की आंखे नम थी।
बहू ऐश्वर्या भी ऐसे ही रोते निकली थी घर से
जिस तरह रोहिणी आचार्य आज लालू यादव के घर से निकली हैं, उसके बाद तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ जो हुआ, उसकी याद भी ताजा हो गई, कैसे राबड़ी आवास के घर के बाहर ऐश्वर्या सूटकेस लेकर रोती नजर आई थी। अंतर इतना है कि उस समय बहू थी, इस बार घर की बेटी है।