Bihar Election 2025 : तेजस्वी प्रण के बाद अब एनडीए का जारी होगा घोषणा पत्र, सीएम नीतीश सहित ये नेता रहेंगे मौजूद

Bihar Election 2025 : तेजस्वी प्रण के बाद कल एनडीए का मेनिफेस्टो जारी किया जायेगा. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे........पढ़िए आगे

Bihar Election 2025 : तेजस्वी प्रण के बाद अब एनडीए का जारी ह
एनडीए का घोषणा पत्र - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) शुक्रवार को अपना बहुप्रतीक्षित घोषणा पत्र जारी करने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन इस घोषणा पत्र में महिलाओं और बेरोज़गार युवाओं को लेकर कई बड़ी और लुभावनी घोषणाएँ कर सकता है, ताकि महागठबंधन के बड़े वादों का मुकाबला किया जा सके।

मौर्या होटल में दिग्गज होंगे मौजूद

एनडीए का घोषणा पत्र कल सुबह 9:30 बजे पटना के मौर्या होटल में जारी किया जाएगा। इस दौरान गठबंधन के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। इनमें नीतीश कुमार मुख्यमंत्री (जदयू), जे.पी. नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, चिराग पासवान, अध्यक्ष, लोक जनशक्ति पार्टी और केंद्रीय मंत्री, ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री (जदयू), सम्राट चौधरी, भाजपा नेता, दिलीप जायसवाल, बिहार भाजपा अध्यक्ष, उपेन्द्र कुशवाहा, अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक मोर्चा, जीतन राम मांझी, सरंक्षक, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा और केंद्रीय मंत्री शामिल रहेंगे। 

कोर वोट बैंक पर रहेगा खास ध्यान

जानकारी के अनुसार, एनडीए अपने कोर वोट बैंक, यानी महिलाओं, का खास ख्याल रखेगी और उनके लिए विशेष योजनाओं की घोषणा कर सकती है। इसके साथ ही, युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए भी विशेष घोषणाएँ की जा सकती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर की अपनी रैली में इसका संकेत देते हुए कहा, "आपका सपना ही मेरा संकल्प है।"

महागठबंधन के घोषणा पत्र पर मोदी का हमला

एनडीए का घोषणा पत्र ऐसे समय में आ रहा है जब 28 अक्टूबर को महागठबंधन (RJD-कांग्रेस) अपना घोषणा पत्र जारी कर चुका है। महागठबंधन के घोषणा पत्र में तेजस्वी यादव ने कई बड़े वादे किए थे, जिसमें सबसे प्रमुख वादा यह था कि बिहार के जिन परिवारों में एक भी सरकारी नौकरी नहीं है, उनके कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने मुजफ्फरपुर की रैली में महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि RJD-कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र नहीं, बल्कि अपनी 'रेटलिस्ट' जारी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि इनकी हर घोषणा के पीछे का असली मकसद रंगदारी, फिरौती, लूट-खसूट और भ्रष्टाचार है।