Mokama Murder Accident: मोकामा में चुनावी हिंसा! जन सुराज नेता दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव

Mokama Murder Accident: बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी के नेता दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना चुनाव प्रचार के दौरान बसावनचक गांव में हुई।

Mokama Murder Accident
मर्डर से दहला मोकामा- फोटो : social media

Mokama Murder Accident:  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच पटना जिले के मोकामा विधानसभा क्षेत्र गुरुवार को हिंसा की आग में झुलस गया। जन सुराज पार्टी के वरिष्ठ नेता दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे जन सुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के साथ भदौर थाना क्षेत्र के बसावनचक गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे, जब उन पर घात लगाकर हमला किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने पहले ताबड़तोड़ फायरिंग की और फिर दुलारचंद को गाड़ी से कुचल दिया। उनके शरीर पर टायर के निशान मिले हैं, जबकि उनकी कार पर कई गोलियों के निशान पाए गए। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और तनाव फैल गया है।

पुलिस ने संभाला मोर्चा, क्षेत्र में अर्धसैनिक बल तैनात

हत्या की खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया।भदौर थाना पुलिस, पटना जिला बल और अर्धसैनिक जवानों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया और मोकामा टाल को छावनी में बदल दिया गया।रेंज आईजी जितेंद्र राणा ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौके पर है। फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। स्थिति नियंत्रण में है लेकिन एहतियातन अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। फॉरेंसिक जांच दल ने घटनास्थल से गोलियों के खोखे, वाहन के टायर निशान और अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं।

परिवार का आरोप अनंत सिंह के समर्थकों ने की हत्या

दुलारचंद यादव के परिजनों ने इस हत्या का आरोप जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर लगाया है। परिवार का कहना है कि पहले गोली मारी गई, फिर गाड़ी से कुचलकर हत्या की गई। यह पूरी तरह से सुनियोजित हमला था। पुलिस ने परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, अनंत सिंह ने इन आरोपों को पूरी तरह से राजनीतिक साजिश बताया है और कहा कि हमारा इस घटना से कोई लेना-देना नहीं। असली साजिश किसी और ने रची है ताकि चुनावी माहौल बिगाड़ा जा सके।”

मोकामा सीट बनी चुनावी हॉटस्पॉट

मोकामा विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है।

यहां तीन बड़े चेहरे मैदान में हैं

अनंत कुमार सिंह (जेडीयू / एनडीए)

वीणा देवी (आरजेडी / महागठबंधन)

पीयूष प्रियदर्शी (जन सुराज पार्टी)

मोकामा की राजनीति पर लंबे समय से बाहुबल और सत्ता का गहरा असर रहा है।अब प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के मैदान में आने से मुकाबला त्रिकोणीय बन गया है।

लालू यादव के करीबी से बने जन सुराज के प्रचारक

दुलारचंद यादव कभी लालू प्रसाद यादव के भरोसेमंद नेताओं में गिने जाते थे।उन्होंने मोकामा-बारह टाल इलाके में मजबूत संगठन खड़ा किया था और बाहुबल के साथ सामाजिक पकड़ बनाए रखी।इस चुनाव में उन्होंने जन सुराज पार्टी का साथ चुना और पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार कर रहे थे।स्थानीय स्तर पर उनकी लोकप्रियता जन सुराज के वोट बैंक को मज़बूती दे रही थी।