Mock Drills: बिहार में मॉकड्रिल के बाद अब सभी डीएम को दिया गया बड़ी जिम्मेदारी, इन 12 मुद्दों पर देनी होगी रिपोर्ट, जानिए आगे क्या है प्लान?

Mock Drills: बिहार के 6 जिलों के 7 शहरों में मॉकड्रिल का आयोजन हुआ। वहीं अब इसके बाद सभी जिलाधिकारियों को बड़ा आदेश दिया गया है। सभी जिलाधिकारियों को रिपोर्ट तैयार कर देना होगा। 12 बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

मॉक ड्रिल
जिलाधिकारियों को देना होगा रिपोर्ट - फोटो : social media

Mock Drills:  7 मई को बिहार के 6 जिलों के सात शहरों में मॉकड्रिल किया गया। बुधवार की शाम 10 मिनट के लिए ब्लैक आउट कर दिया गया। युद्ध जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। नागरिक सुरक्षा कोर के करीब 12,000 स्वयंसेवकों ने इसमें भाग लिया। विभिन्न सेक्टरों में अपनी जिम्मेदारी निभाई। रिहर्सल के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था, नागरिक प्रतिक्रिया और आपदा प्रबंधन क्षमताओं की गहन समीक्षा की गई।  

डीएम को 12 मुद्दों पर रिपोर्ट देना होगा

वहीं अब इस मॉकड्रिल के बाद नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने संबंधित जिलाधिकारियों से 12 बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इन रिपोर्टों के आधार पर राज्य सरकार 54 वर्षों बाद पहली बार युद्ध जैसी परिस्थितियों से जुड़ी तैयारियों का मूल्यांकन कर रही है। मिली प्रतिक्रिया के अनुसार, भविष्य में रणनीति और संसाधनों को और बेहतर किया जाएगा। मॉक ड्रिल के लिए शहरों को विभिन्न सेक्टरों में बांटकर जिला प्रशासन के दंडाधिकारी और नागरिक सुरक्षा कोर के स्वयंसेवकों की तैनाती की गई थी। इसके अलावा कंट्रोल रूम के माध्यम से भी जिलों की गतिविधियों पर नजर रखी गई और रियल टाइम रिपोर्टिंग की गई।

आपदा के लिए लोगों को किया जा रहा तैयार 

आपदा के समय नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की भूमिका को अहम मानते हुए सरकार अब इस व्यवस्था को अन्य जिलों और अनुमंडलों तक विस्तार देने की योजना बना रही है। फिलहाल नागरिक सुरक्षा कोर की मौजूदगी सिर्फ पटना, बेगूसराय, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज और अररिया के शहरी क्षेत्रों तक सीमित है। हालांकि जानकारी अनुसार अन्य जिलों में भी मॉक ड्रिल होगी। इस जानकारी मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने दी है। 

Nsmch

इन 12 बिंदुओं पर डीएम से मांगा गया रिपोर्ट 

सभी जिलों के डीएम को आदेश दिया गया है कि वो 12 बिंदुओं पर रिपोर्ट बनाकर दें। इन बिंदुओं में देखा जाएगा कि मॉक ड्रिल के दौरान सिविल डिफेंस, होमगार्ड, फायर के साथ किन किन बलों का उपयोग किया गया? जिस जगह पर किस तरह के हमले का रिहर्सल हुआ? कहीं गोलीबारी तो कहीं बम अटैक, कहीं मिसाइल अटैक के दौरान कैसे बचना है इसको लेकर मॉक ड्रिल की गई। रिपोर्ट में जिलाधिकारी बताएंगे कि मॉकड्रिल की सफलता दर क्या रही ? इन रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।