Flight News: पटना से इन प्रमुख शहरों का हवाई किराया हुआ सस्ता, आधा,आधा से भी ज्यादा गिरा रेट...यात्रियों में खुशी की लहर..
Flight News: पटनावासियों के लिए अब हवाई यात्रा करना किफायती होगा। पटना से प्रमुख शहरों के लिए हवाई कियारा सस्ता हो गया है। जिससे यात्रियों में खुशी की लहर है।

Flight News: पटना से यदि आप हवाई सफर कर कुछ प्रमुख शहरों में जाना चाहते हैं और किराया को लेकर चिंतित हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, अब पटना से दिल्ली, मुंबई जैसे प्रमुख शहरों में जाना आसान होगा और हवाई यात्रा भी सस्ती होगी। हवाई किराए में भारी गिरावट आई है। यह हवाई यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है।
फ्लाइट का किराया हुआ कम
जानकारी अनुसार पटना से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अन्य शहरों की फ्लाइट का किराया अब पहले की तुलना में काफी कम हो गया है। जहां एक महीने पहले तक अचानक यात्रा करने पर दिल्ली के लिए 10 से 12 हजार रुपये तक चुकाने पड़ते थे। वहीं अब चार से छह हजार रुपये में टिकट उपलब्ध हैं। यात्रियों का कहना है कि पिछले चार-पांच वर्षों में पहली बार यह स्थिति बनी है जब दिल्ली जैसे बड़े शहर के लिए सप्ताहभर के भीतर भी कम किराये पर टिकट मिल रहा है। कोरोना काल से पहले ही किराये में वृद्धि शुरू हो गई थी, जो अब तक जारी थी।
फ्लाइट्स कम होने के बावजूद किराये में राहत
दिलचस्प बात यह है कि पिछले महीने की तुलना में पटना से उड़ान भरने वाली विमानों की संख्या में 20 से अधिक की कमी आई है। इसके बावजूद किराये में गिरावट आई है, जिससे यात्रियों को आर्थिक राहत मिली है।
किराये में गिरावट की दो मुख्य वजहें
1. यात्रियों की संख्या में कमी- उड्डयन विशेषज्ञों के मुताबिक, पिछले एक महीने में फ्लाइट रूट्स पर यात्रियों की संख्या में 25 से 30% तक गिरावट दर्ज की गई है। यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए किराए को कम किया गया है।
2. विमान ईंधन पर वैट में भारी कटौती- बिहार सरकार ने विमान ईंधन (ATF) पर लगने वाला वैट 29% से घटाकर महज 4% कर दिया है, जिससे विमानन कंपनियों को ईंधन की लागत में बड़ी राहत मिली है। पहले भारी टैक्स के कारण ईंधन महंगा था, जिससे किराया बढ़ा हुआ था।
प्रमुख रूट्स पर किराया
पटना–मुंबई-22 और 23 जुलाई को इंडिगो और एयर इंडिया में 7410 से 7435 रुपये में टिकट उपलब्ध हैं। पहले इसी मार्ग पर टिकट की कीमत 12 से 15 हजार रुपये तक होती थी। वहीं पटना–बेंगलुरु मार्ग पर टिकट करीब 6500 रुपये में मिल रहा है, जबकि पहले यही किराया 9,500 से 12 हजार रुपये तक जाता था। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यात्री संख्या स्थिर रही और वैट कटौती का लाभ एयरलाइंस देती रहीं तो आगामी महीनों में भी किराये में राहत बनी रह सकती है। इस कदम से आम यात्रियों को बड़ा फायदा होगा और हवाई यात्रा अब पहले से अधिक सुलभ हो सकेगी।