Tej Pratap Girlfriend: तेज प्रताप यादव के साथ अखिलेश यादव ने भी कर दिया 'बड़का खेला', अनुष्का यादव से 12 साल के रिलेशनशिप का किया था खुलासा, जबरदस्त बवाल

Tej Pratap Girlfriend: तेजप्रताप यादव ने कल अपने 12 साल के रिलेशनशिप का खुलासा सारेआम कर सबको चौंका दिया। हालांकि इसके बाद उन्होंने ट्विट कर बताया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक हो गया था....

तेज प्रताप यादव अखिलेश यादव
अखिलेश यादव का बयान - फोटो : social media

Tej Pratap Girlfriend:  राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के लिए शनिवार का दिन बवालों से भरा रहा। तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट्स से कल एक पोस्ट की गई। इस पोस्ट के माध्यम से उनके 12 साल की रिलेशनशिप का खुलासा हुआ। तेज प्रताप के सोशल मीडिया पर की गई इस पोस्ट ने जमकर बवाल मचाया। वहीं कुछ ही मिनटों में ये पोस्ट डिलीट कर दिया गया। जिसके तुरंत बार फिर इस पोस्ट को किया गया और फिर उसे डिलीट कर दिया गया। जिसके बाद तेज प्रताप ने पोस्टर कर बताया कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक कर लिया गया है। दूसरी ओर इस गंभीर मामलों को देखते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी देर रात एक ट्विट किया लेकिन उन्होंने सुबह सुबह इस ट्विट को डिलीट कर दिया।  वहीं पोस्ट और डिलीट का खेल तेज प्रताप यादव के लिए सिर दर्द बन गया। आइए जानते हैं क्या क्या हुआ...

तेज प्रताप यादव का पोस्ट रीपोस्ट का खेल

सबसे पहले तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट्स से एक पोस्ट की गई। इस पोस्ट में लिखा था कि "मैं तेज प्रताप यादव हूं और मेरे साथ जो तस्वीर में नजर आ रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों एक-दूसरे को पिछले 12 सालों से जानते हैं और बेहद प्यार करते हैं।" कुछ मिनटों में यह पोस्ट डिलीट कर दी गई। जिसके बाद एक बार फिर रीपोस्ट की गई। वहीं यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। कुछ यूजर्स तेज प्रताप को धन्यवाद देते दिखे तो कुछ उन्हें उनकी पहली पत्नी का जीवन बर्बाद करने का जिम्मेदार भी ठहराया। 

डिलीट किया फिर कहा अकाउंट्स हैक है..

वहीं इसके बाद तेजप्रताप यादव ने रीपोस्ट की गई अपने पोस्ट को डिलीट किया और एक नया पोस्ट किया। जिसके जरिए उन्होंने बताया कि उनका सोशल मीडिया हैक कर लिया गया है। तेज प्रताप यादव ने लिखा कि,"'मैं तेज प्रताप यादव हूं और मेरे साथ जो तस्वीर में नजर आ रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों एक-दूसरे को पिछले 12 सालों से जानते हैं और बेहद प्यार करते हैं।"

सपा चीप का रिएक्शन 

दूसरी ओर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मामले में अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया लेकिन उन्होंने भी कुछ घंटों में अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया। अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में लिखा कि, "यह समाचार चिंतनीय है कि बिहार के एक चर्चित राजनीतिक परिवार के सदस्य के सोशल मीडिया को हैक करके, उनकी तस्वीरों के साथ झूठी सामग्री प्रकाशित की गयी है। ये एक बहुत गंभीर मामला है, अगर ऐसे ही हैकिंग होती रही तो कोई इसका बेहद गंभीर और संवेदनशील दुरुपयोग भी कर सकता है या तो सच्चे व्यक्ति को बदनाम करने के लिए या कोई गलत व्यक्ति अपने आत्मप्रचार के लिए"।

साइबर क्राइम मामले में सरकार करे जांच

उन्होंने आगे लिखा कि, "सरकार साइबर क्राइम के मामले में साइबर अपराधियों से दस क़दम आगे चलनी चाहिए क्योंकि उसके पास न तो जायज़ संसाधनों की कमी है न ही जायज़ संरचनात्मक ढाँचे की, आवश्यकता है तो बस राजनीतिक इच्छाशक्ति की। दुनिया भर में ये सर्व विदित है कि कुछ ग़लत ताक़तें साइबर की टेक्नोलॉजी को जान बूझकर पालती पोसती हैं, जिससे कि वो वक़्त पड़ने पर अपने प्रतिद्वंद्वियों या विरोधियों के ख़िलाफ़ इस्तेमाल कर सकें, इसीलिए वो साइबर क्राइम के प्रति गंभीर नहीं दिखाई देती हैं लेकिन साइबर अपराधी मौक़ापरस्त होते हैं और आस्तीन का साँप साबित होते हैं।"

अनुष्का यादव एक रहस्यमयी चेहरा

तेज प्रताप ने अनुष्का यादव के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी, लेकिन फेसबुक पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी पहचान को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कुछ लोग मानते हैं कि अनुष्का का किसी राजनीतिक परिवार से संबंध नहीं है और वह तेज प्रताप की निजी ज़िंदगी से जुड़ी सामान्य नागरिक हैं।

ऐश्वर्या राय से विवाह और तलाक

यह पहली बार नहीं है जब तेज प्रताप यादव की निजी जिंदगी सुर्खियों में आई हो। वर्ष 2018 में उन्होंने ऐश्वर्या राय, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती और राजनेता चंद्रिका राय की बेटी से शादी की थी। यह शादी भी काफी चर्चा में रही थी, लेकिन कुछ ही समय में दोनों के बीच अनबन और फिर तलाक की खबरें सामने आईं। ऐसे में अनुष्का यादव के साथ उनका लंबे समय का रिश्ता सामने आना, उनके जीवन में एक नई शुरुआत के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।