Bihar News : मंत्री संतोष सुमन ने कांग्रेस पर किया हमला, कहा भगवा आतंकवाद की थ्यूरी हुई ध्वस्त, मालेगांव ब्लास्ट के सभी आरोपी हुए बरी
Bihar News : मंत्री संतोष सुमन ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा की भगवा आतंकवाद की कांग्रेसी थ्यूरी ध्वस्त हो गयी है. मालेगाँव के सारे आरोपी बरी हो गयी है.....पढ़िए आगे

PATNA : हम(से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा है कि महाराष्ट्र के मालेगांव ब्लास्ट केस में सभी आरोपियों के बरी होने से कांग्रेस की 'भगवा आतंकवाद' की प्रायोजित थ्यूरी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। एनआईए की विशेष कोर्ट ने इस मामले में 17 साल बाद साध्वी प्रज्ञा समेत सातों आरोपियों को बरी कर दिया है।
सुमन ने कहा है कि इस केस में 7 मुख्य आरोपी थे। इनमें पूर्व भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, कर्नल प्रसाद पुरोहित, रमेश उपाध्याय, अजय राहिरकर, सुधाकर चतुर्वेदी, समीर कुलकर्णी और सुधाकर धर द्विवेदी शामिल थे। कोर्ट में जांच एजेंसी ने किसी पर भी अपने कोई भी आरोप साबित नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि मालेगांव में 29 सितंबर 2008 को धमाका हुआ था। इसमें 6 लोग मारे गए थे और करीब 100 लोग घायल हुए थे। तब देश में कांग्रेस की सरकार थी। पाक-प्रायोजित आतंकवाद से देश थर्रा रहा था। आये दिन देश के किसी न किसी हिस्से में ब्लास्ट हो रहे थे।
सुमन ने कहा कि पाक-प्रायोजित आतंकी घटनाओं को रोकने में पूरी तरह विफल रही कांग्रेस की सरकार ने तब 'भगवा आतंकवाद' जैसे शब्दों को उछाल कर अपनी नाकामी छुपाने और देश की बहुसंख्यक आबादी को बदनाम करने की कुटिल साजिश रची थी।
उन्होंने कहा है कि करीब 17 साल बाद आए फैसले में जज एके लाहोटी ने कहा कि जांच एजेंसी आरोप साबित नहीं कर पाई है, ऐसे में आरोपियों को सभी आरोपों से बरी किया जाता है। इसी के साथ कांग्रेस की साजिश भी नाकाम हो गई है।