Bihar News : महागठबंधन में सीट शेयरिंग के फंसे पेंच के बीच भाकपा माले ने उम्मीदवारों का किया ऐलान, जानिए किसे कहाँ से मिला टिकट
Bihar News : सीट शेयरिंग का फैसला नहीं होने के बावजूद भाकपा माले ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. जानिए किसे कहाँ से चुनाव लड़ने का मौका मिला है......पढ़िए आगे

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन के घटक दलों - राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस, वीआईपी, जेएमएम और वाम दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम सहमति बनने से पूर्व ही सीपीआई (माले) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। माले के इस कदम से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
सीपीआई (माले) के राज्य कार्यालय सचिव परवेज ने इस सूची को जारी करते हुए बताया कि अभी 18 सीटें फाइनल हो चुकी हैं और उन्हीं सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि बाकी सीटों के लिए गठबंधन के घटक दलों से बातचीत जारी है। माले का यह कदम यह संकेत देता है कि पार्टी अपनी पारंपरिक और मजबूत सीटों पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं चाहती है।
सीपीआई (माले) द्वारा घोषित 18 उम्मीदवारों की सूची में तरारी (196) से मदन सिंह चन्द्रवंशी, अगिआंव SC (195) से शिवप्रकाश रंजन, आरा (194) से कयामुद्दीन अंसारी, डुमरांव (201) से अजीत कुमार सिंह उर्फ अजीत कुशवाहा, काराकाट (213) से अरुण सिंह, अरवल (214) से महानंद सिंह, घोषी (217) से रामबली सिंह यादव, पालीगंज (190) से संदीप सौरभ, फुलवारी (188) से गोपाल रविदास, और दीघा (181) से दिव्या गौतम शामिल हैं।
वहीँ दरौली (107) से सत्यदेव राम, जिरादेई (106) से अमरजीत कुशवाहा, दरौंदा (109) से अमरनाथ यादव, भोरे (103) से जितेंद्र पासवान, सिकटा (09) से वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, वारिसनगर (132) से फूलबाबू सिंह, कल्याणपुर (131) से रंजीत राम और बलरामपुर (65) से महबूब आलम शामिल हैं। सीपीआई (माले) की ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद अब सबकी निगाहें राजद और कांग्रेस पर टिकी हैं कि वे इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और क्या जल्द ही महागठबंधन के सीट बंटवारे पर आधिकारिक मुहर लगती है।