Bihar Election 2025 : पटना में एनडीए उम्मीदवारों के लिए अमित शाह ने किया चुनाव प्रचार, कहा- बिहार में अब नहीं होगी जंगल राज की वापसी

Bihar Election 2025 : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में आयोजित जनसभा में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान कहा की अब बिहार में जंगलराज की वापसी नहीं होगी.....पढ़िए आगे

Bihar Election 2025 : पटना में एनडीए उम्मीदवारों के लिए अमित
जंगलराज की वापसी नहीं - फोटो : AMLESH

PATNA : केंद्रीय मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज पटना जिले के पालीगंज और मनेर विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशियों— सुनील कुमार (पालीगंज) और जितेंद्र राय (मनेर)—के लिए जनता से भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की।

नीतीश के नेतृत्व में हो रहा है बिहार का तीव्र विकास

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बिहार में NDA गठबंधन की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य का तीव्र गति से विकास कर रही है। उन्होंने दावा किया कि बिहार आज निरंतर विकास की प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इसलिए, उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे आने वाले विधानसभा चुनाव में NDA गठबंधन को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर विकास की गति को बनाए रखें।

लालू के 'जंगल राज' पर तीखा हमला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में राजद नेता लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली पिछली सरकार के 15 वर्षों के 'जंगल राज' की याद दिलाई। उन्होंने लोगों से कहा कि बिहार अब पीछे मुड़कर नहीं लौटेगा, क्योंकि पिछले $20$ वर्षों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में निरंतर विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि NDA को प्रचंड बहुमत से जिताकर बिहार में फिर से NDA की सरकार बनवाएं ताकि विकास की यात्रा जारी रहे।

उप-मुख्यमंत्री को नहीं मिला बोलने का मौका

इस चुनावी सभा में एक दिलचस्प घटनाक्रम यह रहा कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को मंच पर बोलने का मौका नहीं मिला। वहीं, अन्य स्थानीय नेताओं ने सभा को संबोधित किया। 

न्य नेताओं ने की प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील

अमित शाह के अलावा, इस चुनावी सभा को संबोधित करने वालों में डॉ. ऊषा विद्यार्थी, सुनील यादव, जितेंद्र राय, हेमंत पटेल, अशोक वर्मा, अतुल कुमार, चंदन यादव, राकेश रौशन, मो. शाहिद, और चंदन कुशवाहा समेत NDA गठबंधन के कई बड़े पैमाने पर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने हिस्सा लिया। इन सभी ने पालीगंज विधानसभा से सुनील कुमार को जिताने की पुरजोर अपील की।

पटना से अमलेश की रिपोर्ट