Bihar Greenfield Project:बिहार के इन जिलों में जमीन मालिकों की खुल गई किस्मत,मिलेंगे करोड़ों रुपए..सरकार ने दी इन बड़ी योजनाओं को अनुमति
Bihar Greenfield Project:बिहार में चल रही सड़क निर्माण परियोजनाएँ न केवल स्थानीय विकास को गति देंगी बल्कि जमीन मालिकों के लिए भी वित्तीय लाभ लेकर आएंगी...

Bihar Greenfield Project: पटना, पूर्णिया, मोकामा, आरा, सासाराम समेत इन शहरों के लिए गुड न्यूज यह है कि बिहार में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कई नए एक्सप्रेसवे और फोरलेन सड़कें बनाने की अनुमति दे दी है। इसके तहत बड़े पैमाने पर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, जिससे जमीन मालिकों को उचित मुआवजा मिलेगा।
मोकामा-मुंगेर ग्रीनफील्ड फोरलेन:यह सड़क 81 किलोमीटर लंबी होगी।इसके लिए पटना, लखीसराय और मुंगेर जिलों में जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।इस परियोजना के तहत बड़हिया के 11, पिपरिया के 4, सूरजगढ़ा के 26, लखीसराय के 17 और चानन के 9 गांव शामिल हैं.
आरा-सासाराम फोरलेन ग्रीनफील्ड:यह कॉरिडोर 120 किलोमीटर लंबा होगा।यह पटना रिंग रोड पर सदीसोपुर से शुरू होकर सासाराम में एनएच 19 पर समाप्त होगा।इसके लिए भी बड़े पैमाने पर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.
पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे:इस एक्सप्रेस वे के लिए छह जिलों में जमीन ली जाएगी।एनएचएआई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इसमें वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया जिले शामिल हैं.
इन सभी परियोजनाओं का मुख्य उद्देश्य बिहार में बुनियादी ढांचे को सुधारना और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। सड़क निर्माण से व्यापार और यात्रा में सुधार होगा। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने की संभावना भी बढ़ेगी।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने आश्वासन दिया है कि सभी जमीन मालिकों को उनकी संपत्ति का उचित मुआवजा दिया जाएगा। यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो उसे दूर करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.इस प्रकार, बिहार में चल रही ये सड़क निर्माण परियोजनाएँ न केवल स्थानीय विकास को गति देंगी बल्कि जमीन मालिकों के लिए भी वित्तीय लाभ लेकर आएंगी.