Bihar News: शादी समारोह में शामिल होंगे अनंत सिंह, न्यायालय ने दी एक दिन की पुलिस अभिरक्षा में जाने की अनुमति

Bihar News: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को एक निजी शादी समारोह में शामिल होने के लिए न्यायालय से एक दिन की पुलिस अभिरक्षा में बाहर जाने की अनुमति मिल गई है।

Anant Singh
शादी समारोह में शामिल होंगे अनंत सिंह- फोटो : Reporter

Bihar News: राजधानी पटना से मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को एक निजी शादी समारोह में शामिल होने के लिए न्यायालय से एक दिन की पुलिस अभिरक्षा में बाहर जाने की अनुमति मिल गई है। कोर्ट ने यह अनुमति सशर्त रूप से दी है, जिसके तहत अनंत सिंह पुलिस अभिरक्षा में ही समारोह में भाग ले सकेंगे।

अनंत सिंह इन दिनों एक आपराधिक मामले में जेल में बंद हैं और उन पर कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इसके बावजूद, उन्होंने न्यायालय से विशेष अनुमति की मांग की थी कि वे अपने परिवार या रिश्तेदार के शादी समारोह में एक दिन के लिए शामिल हो सकें।

न्यायालय ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा और निगरानी के पुख्ता इंतजाम के निर्देश के साथ यह इजाजत दी है। इसके तहत वे केवल समारोह स्थल पर ही रहेंगे और किसी भी सार्वजनिक बयान या राजनीतिक गतिविधि में शामिल नहीं हो सकेंगे।

Nsmch

पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी होगी कि वह अनंत सिंह की गतिविधियों पर नजर रखते हुए उन्हें समय पर वापस जेल पहुंचाए।

रिपोर्ट-अनिल कुमार